National Herald Case Live: सोनिया से ईडी के सवाल पर बवाल, बेंगलुरु में कार में लगाई आग, दिल्ली में रोकी गईं ट्रेनें
National Herald Case: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी ऑफिस पहुंच गई हैं. दूसरी ओर कांग्रेस का संसद से लेकर सड़क तक जोरदार प्रदर्शन जारी है. इस खबर पर दिनभर लाइव के लिए नीचे पढ़ें-
LIVE
Background
Sonia Gandhi To Appear Before ED: राहुल गांधी के बाद आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी. कांग्रेस नेताओं पर घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप है. सोनिया गांधी सुबह 11.30 बजे आवास से निकलेंगी और 11 बजकर 45 मिनट पर ईडी दफ्तर पहुंचेंगी. नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी.
सेहत को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय से सोनिया गांधी को विशेष छूट मिली है. जरुरी दवाइयों को लेने के लिए समय-समय पर ब्रेक दिया जाएगा. सोनिया को ईडी दफ़्तर तक छोड़ने राहुल और प्रियंका गांधी जा सकते हैं. अब जरा तफ्शील समझिए नेशनल हेराल्ड केस में कब-कब क्या हुआ-
अब तक क्या हुआ ?
1 नवंबर 2012
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केस दर्ज करवाया
26 जून 2014
कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया
1 अगस्त 2014
प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज किया
19 दिसंबर 2015
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से सभी आरोपियों को जमानत मिली
साल 2016
सुप्रीम कोर्ट का कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का रद्द करने से इनकार
सितंबर 2018
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनिया और राहुल की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
2 जून 2022
ED ने सोनिया और राहुल को पूछताछ के लिए समन जारी किया
राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. आज सोनिया गांधी से पूछताछ होगी. सोनिया को ईडी के सामने 8 जून को पेश होना था. लेकिन खराब स्वास्थ के कारण पेश नहीं हो सकी थी.
सोनिया गांधी से आज की पूछताछ खत्म, सोमवार को फिर बुला सकती है ईडी
सोनिया गांधी से की जा रही ईडी की आज की पूछताछ खत्म हो गई है और उनको सोमवार को आगे की पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है.
सोनिया गांधी को दिया गया लंच ब्रेक
ईडी के सवालों का सामना करने के बाद अब सोनिया गांधी को लंच ब्रेक दिया गया है.
ईडी के सामने सोनिया गांधी की पेशी के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, दिल्ली के शिवाजी ब्रिज पर रोकी गईं 3 ट्रेनें
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चल रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में शिवाजी ब्रिज पर प्रदर्शन किया. तीन ट्रेनें रोकी गई हैं.
यंग इंडिया बनाने का आईडिया किसका था? सोनिया से 10 जनपथ पर हुई बैठक को लेकर ED पूछ रही ये सवाल
मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ईडी की पूछताछ जारी है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, केन्द्रीय जांच एजेंसी की तरफ से सोनिया गांधी से दस जनपथ पर हुई बैठक को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. उनसे पूछा जा रहा है कि यंग इंडिया बनाने का आइडिया किसका था? आरंभिक बैठक कहां हुई और आप कितनी बैठकों में शामिल हुई थी? क्या इसकी कोई बैठक 10 जनपथ पर भी हुई थी? क्या यह पूरा मामला पहले से ही पूर्व निर्धारित था क्योंकि यंग इंडियन एजीएल और कांग्रेस तीनों की मुख्य कर्ताधर्ता आप ही हो?
सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुई है. इधर, राजनिवास जाने के लिए अड़े कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल किया है. किसी को आगे जाने की अनुमति नहीं है. कार्यकर्ताओं की तरफ से ईडी के पुतले भी जलाए जा रहे हैं.