National Herald Case Live: सोनिया से ईडी के सवाल पर बवाल, बेंगलुरु में कार में लगाई आग, दिल्ली में रोकी गईं ट्रेनें
National Herald Case: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी ऑफिस पहुंच गई हैं. दूसरी ओर कांग्रेस का संसद से लेकर सड़क तक जोरदार प्रदर्शन जारी है. इस खबर पर दिनभर लाइव के लिए नीचे पढ़ें-
सोनिया गांधी से की जा रही ईडी की आज की पूछताछ खत्म हो गई है और उनको सोमवार को आगे की पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है.
ईडी के सवालों का सामना करने के बाद अब सोनिया गांधी को लंच ब्रेक दिया गया है.
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चल रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में शिवाजी ब्रिज पर प्रदर्शन किया. तीन ट्रेनें रोकी गई हैं.
मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ईडी की पूछताछ जारी है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, केन्द्रीय जांच एजेंसी की तरफ से सोनिया गांधी से दस जनपथ पर हुई बैठक को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. उनसे पूछा जा रहा है कि यंग इंडिया बनाने का आइडिया किसका था? आरंभिक बैठक कहां हुई और आप कितनी बैठकों में शामिल हुई थी? क्या इसकी कोई बैठक 10 जनपथ पर भी हुई थी? क्या यह पूरा मामला पहले से ही पूर्व निर्धारित था क्योंकि यंग इंडियन एजीएल और कांग्रेस तीनों की मुख्य कर्ताधर्ता आप ही हो?
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुई है. इधर, राजनिवास जाने के लिए अड़े कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल किया है. किसी को आगे जाने की अनुमति नहीं है. कार्यकर्ताओं की तरफ से ईडी के पुतले भी जलाए जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी सेहत के बारे में जाना. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो अपने बयान कंप्यूटर पर खुद दर्ज कर सकती हैं या लिखित रूप में दर्ज कराएंगी. सोनिया गांधी से पूरी पूछताछ को कैमरे में भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि आज कांग्रेस ने पूरे देश में प्रदर्शन का ऐलान किया है. दूसरी ओर संसद में भी कांग्रेस ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है.
विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशंवत सिन्हा ने कहा है कि ईडी जिस तरह से नेताओं को परेशान कर रही है, उसकी भर्त्सना करते हैं. ईडी के अधिकारियों को सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए उनके घर जाना चाहिए था.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में अधिकारियों की बैठक हो रही है. सोनिया गांधी से किस तरह सवाल-जवाब किए जाएगा इसको लेकर जांच टीम को ब्रीफ किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम का कोई भी अधिकारी सोनिया गांधी के करीब जाकर पूछताछ नहीं करेगा और उचित दूरी बनाए रखी जाएगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईडी के सामने सोनिया गांधी की पेशी को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने पूरे देश का दिल जीता है. उन्होंने यूपीए का गठन किया है. सोनिया गांधी ने यूपीए का गठन किया. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद छोडा था. उनके परिवार में इंदिरा गांधी की शहादत हुई थीं. जबकि, पवन खेड़ा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का एंजेसी से गठबंधन है. साजिश है कांग्रेस को रोकने का. विपक्ष को चुप कराने की साजिश है.
सोनिया गांधी से ईडी विशेष पूछताछ की तैयारी में हैं. ईडी की अतिरिक्त महानिदेशक मोनिका शर्मा के नेतृत्व में तीन चरणों में सोनिया गांधी के साथ पूछताछ की जाएगी. दस्तावेज दिखाकर भी पूछताछ होगी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी के कहने पर उन्हें बीच-बीच में आराम दिया जा सकता है. पहले चरण में सात व्यक्तिगत सवाल पूछे जाएंगे और उसके बाद यंग इंडिया को लेकर पूछताछ होगी. दूसरे चरण मे एजेएल और कांग्रेस को लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे. तीसरे चरण में सभी पहलुओं पर पूछताछ होगी.
सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ED अधिकारियों से निवेदन किया था कि संभव हो तो वो सोनिया गांधी से उनके निवास पर आकर ही पूछताछ कर लें. सूत्रों के मुताबिक़ ईडी के अधिकारियों ने ये निवेदन मान लिया था और कहा था कि अगर वो नहीं आ सकतीं तो वो सोनिया गांधी के घर जाकर उनका बयान ले लेंगे. लेकिन जब सोनिया गांधी को ये बात बताई गई तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वो खुद ईडी दफ़्तर जाएंगी और साथ हीं उन्होंने कहा "I CAN HANDLE". महत्वपूर्ण है कि सोनिया गांधी की तरफ़ से ईडी से ये दरख्वास्त ज़रूर की गई है कि उन्हें कुछ ज़रूरी दवाइयां लेनी होती हैं और साथ उन्हें Nebulize करना होता है, उसके दिए उन्हें ब्रेक दिया जाए. सूत्रों के मुताबिक़ इसके लिए ईडी के अधिकारी राज़ी हो गए हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी से पहले कई कांग्रेसी नेताओं के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने की उम्मीद है. ईडी की पूछताछ के विरोध में आज कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी से पहले कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दिल्ली पुलिस का सख्त पहरा है. वहां पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. गौरतलब है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के ईडी के सामने पेशी से पहले कांग्रेस नेता और पार्टी सांसद पार्टी मुख्यालय में आज जुटेंगे.
नेशनल हेराल्ड केस में आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सवालों से सामना पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक करीब दोपहर पौने बारह बजे तक सोनिया गांधी ED दफ्तर जाएंगी. राहुल और प्रियंका भी उनके साथ जा सकते हैं. इसके विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
बैकग्राउंड
Sonia Gandhi To Appear Before ED: राहुल गांधी के बाद आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी. कांग्रेस नेताओं पर घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप है. सोनिया गांधी सुबह 11.30 बजे आवास से निकलेंगी और 11 बजकर 45 मिनट पर ईडी दफ्तर पहुंचेंगी. नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी.
सेहत को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय से सोनिया गांधी को विशेष छूट मिली है. जरुरी दवाइयों को लेने के लिए समय-समय पर ब्रेक दिया जाएगा. सोनिया को ईडी दफ़्तर तक छोड़ने राहुल और प्रियंका गांधी जा सकते हैं. अब जरा तफ्शील समझिए नेशनल हेराल्ड केस में कब-कब क्या हुआ-
अब तक क्या हुआ ?
1 नवंबर 2012
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केस दर्ज करवाया
26 जून 2014
कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया
1 अगस्त 2014
प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज किया
19 दिसंबर 2015
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से सभी आरोपियों को जमानत मिली
साल 2016
सुप्रीम कोर्ट का कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का रद्द करने से इनकार
सितंबर 2018
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनिया और राहुल की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
2 जून 2022
ED ने सोनिया और राहुल को पूछताछ के लिए समन जारी किया
राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. आज सोनिया गांधी से पूछताछ होगी. सोनिया को ईडी के सामने 8 जून को पेश होना था. लेकिन खराब स्वास्थ के कारण पेश नहीं हो सकी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -