नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गई हैं. सोनिया गांधी के साथ उनके बेटे और सांसद राहुल गांधी भी अमेरिका गए हैं. कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव सुरजेवाला ने ट्वीट कर कि कांग्रेस अध्यक्ष अपना रूटीन चेक-अप कराने के लिए गई हैं.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोनिया गांधी की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज रूटीन फोलोअप और मेडिकल चेकअप कराने के लिए रवाना हुई हैं. महामारी की वजह से उनकी यात्रा को पहले स्थगित कर दिया गया था. उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं. हम सभी का उनकी चिंता करने के लिए और शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं."
बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी एक हफ्ते में वापस लौट सकती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र के पहले सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. आपको बता दें कि कोरोना काल में संसद का मानसून सत्र इस बार 14 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें:
ड्रग्स एंगल में हो रही पूछताछ में NCB को दिए रिया ने बॉलीवुड से जुड़े कुछ नाम, सारा अली खान का नाम भी शामिल
कोरोना महामारी के चलते दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ा, इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज