Dussehra Celebrations 2022: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और पार्टी के लिए नए अध्यक्ष चुने जाने से पहले कनार्टक दौरे पर हैं. इसी बीच उन्होंने देश में मनाए जा रहे दशहरा के अवसर पर बेगुर गांव के प्रसिद्ध भीमन्नकोल्ली मंदिर में पूजा अर्चना की. वह बुधवार (6 अक्टूबर) को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी. लंबे समय बाद सोनिया गांधी पार्टी के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगी. स्वास्थ्य कारणों के चलते वह पिछले कुछ चुनावों में प्रचार भी नहीं कर सकी हैं.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नवमी और दशहरे के कारण मंगलवार (4 अक्टूबर) और बुधवार (5 अक्टूबर) को नहीं हुई. इस यात्रा पर कर्नाटक में ब्रेक लगाया गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'सोमवार (3 अक्टूबर) को 26वें दिन मांड्या ज़िले में प्रवेश कर चुकी है. लगातार यात्रा के बाद कोडागु में विश्राम करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष भी वहीं रहेंगी. 2 दिन के दशहरा ब्रेक के बाद 6 तारीख़ की सुबह यात्रा फिर से शुरू होगी.'
भारत जोड़ो यात्रा कब शुरू हुई?
राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी. यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा. इस यात्रा में कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी केंद्र सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगा चुके हैं. साथ ही बीजेपी वालों को चोर बताया है. उनका दावा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है.
यह भी पढ़ें-