नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में हो रही हिंसा के मुद्दे को लेकर कल राष्ट्रपति से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगी. बता दें कि सोनिया गांधी आज ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात करना चाहती थीं लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद को राष्ट्रपति के दफ़्तर ने जानकारी दी कि आज वो उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में सोनिया गांधी अब बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेंगी. दिल्ली में हुई हिंसा पर कांग्रेस ने आज वर्किंग कमेटी की बैठक बुलायी थी. जिस दौरान सोनिया गांधी ने आज केन्द्र और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.


सोनिया गांधी ने कहा, 'दिल्ली में जो हिंसा हुई है वो एक सोची समझी साज़िश थी, और जब दिल्ली में हिंसा हो रही थी तब देश के गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहां थे?' सोनिया गांधी ने अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा, 'केन्द्र सरकार इस हिंसा के लिए ज़्यादा ज़िम्मेदार है तो ऐसे में अमित शाह को इस्तीफ़ा देना चाहिए.'


सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति ने केन्द्र और दिल्ली सरकार से 5 सवाल भी पूछे हैं.


1. पिछले रविवार से देश के गृहमंत्री कहां थे और वो क्या कर रहे थे?


2. पिछले रविवार से दिल्ली के मुख्यमंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे?


3. दिल्ली चुनाव के बाद इंटेलिजेंस एजेंसीज़ के द्वारा क्या जानकारी दी गई और उन पर क्या कार्यवाही हुई?


4. इतवार की रात से कितनी पुलिस फोर्स दंगों वाले इलाके में लगाई गई, जब यह साफ था कि दंगे और फैल रहे हैं?


5. जब दिल्ली में हालात बेकाबू हो गए थे व पुलिस का कंट्रोल नहीं बचा था, तो ऐसे में और सेन्ट्रल पैरामिलिटरी फोर्स क्यों नहीं बुलाई गई?


सोनिया गांधी के बयान पर BJP का पलटवार, जावड़ेकर बोले- ये गंदी राजनीति है

कोर्ट में चलाया गया कपिल मिश्रा का वीडियो, हाई कोर्ट ने FIR दर्ज करने को लेकर सॉलिसिटर जनरल से कही ये बात