Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) आज (16 अक्टूबर) कर्नाटक (Karnataka) पहुंचे हुए हैं. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो वह देश में कांग्रेस (Congress) को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक में बीजेपी (BJP) से लोग परेशान हैं और आने वाले दिनों में यहां कांग्रेस सरकार बनाएगी.
वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि महंगाई उन्होंने कहा कि देश में जीडीपी गिर रही है, पेट्रोल-डीजल और जरूरी चीजों के सामन के दाम बढ़ रहे हैं, देश में बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि इस वजह से लोगों को सड़क पर आकर सरकार का विरोध करने की जरूरत है.
बीजेपी के मुकाबले मजबूत करनी होगी कांग्रेस
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की तोड़ने वाली नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश को पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यकों में जोड़ कर तोड़ने का काम कर रही है. वह सब कुछ चुनावी नजरिए से देखते हैं.
कर्नाटक में बनाएंगे सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress Presidential Election) के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने दावा किया कि कर्नाटक (karnataka) में होने वाले चुनावों में कांग्रेस (Congress) सत्ता में आने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राज्य में गंभीरता से काम कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी (BJP) स्वतंत्र संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.