Congress Presidential Elections Highlights: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान खत्म, पड़े 96 फीसदी वोट
Congress Presidential Elections Highlights: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. ये मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच हो रहा है.
LIVE
![Congress Presidential Elections Highlights: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान खत्म, पड़े 96 फीसदी वोट Congress Presidential Elections Highlights: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान खत्म, पड़े 96 फीसदी वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/3a4540ff8a0b1c30c0a7c0558a71df8d1666001565364124_original.jpg)
Background
Congress Presidential Elections LIVE Updates: कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन बेहद एतिहासिक साबित होगा. 22 साल बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. ये मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा. 24 साल बाद कोई गांधी परिवार से बाहर का सदस्य कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा. केवल यही नहीं बल्कि, कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए छठी बार चुनावी मुकाबला हो रहा है.
देश भर में 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं जहां सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा एआईसीसी मुख्यालय में मतदान कर सकती हैं. वहीं राहुल गांधी कर्नाटक में बेल्लारी के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल पर मतदान में भाग लेंगे.
गांधी परिवार के करीबी होने और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के चलते मल्लिकार्जुन खड़गे का पार्टी अध्यक्ष के बनने के पूरी संभावना मानी जा रही है. हालांकि थरूर भी खुद को पार्टी में बदलाव के लिए मजबूत प्रत्याशी के रूप में पेश कर रहे हैं. थरूर ने चुनाव प्रचार के दौरान असमान अवसरों के मुद्दे उठाए, लेकिन खड़गे और पार्टी के साथ उन्होंने यह भी माना है कि गांधी परिवार के सदस्य तटस्थ हैं और कोई ‘आधिकारिक उम्मीदवार’ नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 9800 मतदाता (प्रदेश प्रतिनिधि) हैं जो दो उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी समेत सीडब्ल्यूसी के सदस्य 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बने बूथ में मतदान करेंगे.
मतदान की प्रक्रिया खत्म
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है. करीब 96% मतदान हुआ है. अब 19 अक्टूबर को मतगणना होगी.
3 बजे तक 71% मतदान
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में 3 बजे तक करीब 71% मतदान हुआ है.
रबर स्टैंप अध्यक्ष नहीं होगा- वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह पूरी कांग्रेस के लिए गर्व का क्षण है कि हम पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हैं. कांग्रेस ही पार्टी अध्यक्ष चुन सकती है. हम असली लोकतंत्र का प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई भी रबर स्टैंप अध्यक्ष नहीं होगा.
मैंने मतदान कर दिया है और अब... - शशि थरूर
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैंने मतदान कर दिया है और मैं 19 अक्टूबर को होने वाली मतगणना की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
भूपेश बघेल ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में एआईसीसी कार्यालय में नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए अपना वोट डाला.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel cast his vote to elect the new party president, at the AICC office in Raipur pic.twitter.com/hWosfBAwmf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 17, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)