एक्सप्लोरर
Advertisement
मोदी के तीन साल पर कांग्रेस का वार, बोलीं- ‘कलाकारी की हो रही है राजनीति, फैली बेरोजगारी’
नई दिल्ली: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार को आज तीन साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इस मौके पर जहां बीजेपी देशभर में जश्न मना रही है तो वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी के तीन साल को कलाकारी की राजनीति करार दिया है.
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है, ‘’तीन साल में पीएम मोदी ने सिर्फ भाषण और आश्वासन का शासन दिया है. मोदी सरकार सिर्फ कलाकारी की राजनीति कर रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘’इन तीन साल में पिछले पचास सालों से की तुलना में सबसे ज्यादा बेरोजगारी फैली है.'' कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने तीन साल का जश्न मनाने के लिए दो हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
कांग्रेस ने कहा है, ‘’इन तील सालों में किसान कर्ज के जाल में फंसा है. इस सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ भाषणबाजी की है.’’ कांग्रेस का कहना है, ‘’बीजेपी सरकार ने काम कम और प्रचार ज्यादा किया है. देश में कोई खुश नहीं है सिर्फ मोदी सरकार खुश है.’’ व्यापम घोटाले को लेकर भी कांग्रेस ने केंद्र और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है, ‘’व्यापम घोटाले में किसी को भी सजा नहीं मिली है.’’ यह भी पढ़ें- मोदी के तीन साल: अभी चुनाव हो तो NDA को मिल सकता है पूर्ण बहुमत: ABP न्यूज सर्वे पीएम मोदी के तीन साल: पांच बड़े फैसले जिसने डाला पूरे देश पर असर तीन साल पर मोदी ने दिया नया नारा, ‘साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है’ आज असम दौरे पर हैं पीएम नरेंद्र मोदी, यहां जानें पूरा कार्यक्रमBJP spending Rs 2000 cr on celebration,3 years of Modi govt can be summed up as 'Bhashan aur aashwaasan, yeh hai mera shaasan' : Kamal Nath pic.twitter.com/b4VLdbBABP
— ANI (@ANI_news) May 26, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
जनरल नॉलेज
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion