मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार सुबह-सुबह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद और एनसीपी नेता अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली. इसके बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने इसे अजीत पवार का निजी फैसला बताया और साफ किया कि एनसीपी इसका समर्थन नहीं करती हैं. वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि ये शपथग्रहण बिना बैंड-बाजा बारात के हुआ है. आज जिस तरह से शपथग्रहण हुआ है उससे संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई हैं.


आज सुबह देवेंद्र फडणवीस की मुख्यमंत्री पद और अजीत पवार की उप मुख्यमंत्री की शपथग्रहण को कांग्रेस पार्टी ने शर्मनाक बताया है. काग्रेंस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हमारी तरफ से कोई चूक नहीं हुई. हम बैठकें करते रहे. हमारी तरफ से सरकार गठन को लेकर कोई देरी नहीं हुई. हमने देरी की, ये आरोप गलत हैं. आज बिना बैंड-बाजा बारात के शपथग्रहण हुआ है. जो हुआ है वह एनसीपी की वजह से हुआ है.


महाराष्ट्र: BJP के साथ गए अजीत पवार, शरद पवार बोले- ये उनका निजी फैसला, NCP का समर्थन नहीं





कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा है कि राज्यपाल ने शिवसेना को मौका दिया, एनसीपी को मौका दिया लेकिन कांग्रेस को मौका नहीं दिया. आज जो हुआ वह संविधान के तहत नहीं हुआ. आज जो हुआ है, उससे संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई हैं. यह शर्मनाक है.


इतना ही नहीं कांग्रेस ने कहा, ''हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं और मजबूत हैं. हम नई सरकार को चुनौती देने के लिए तैयार हैं.''


Uddhav Thackeray और Sharad Pawar ने की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- फडणवीस बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे