'इससे समाज में बढ़ेगा तनाव', मस्जिदों के सर्वे पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा
Robert Wadra:कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में धार्मिक स्थलों की यात्रा के दौरान मस्जिदों पर हो रहे सर्वेक्षणों पर चिंता जताई और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर जोर दिया
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेस मैन रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में धार्मिक स्थानों की यात्रा करते हुए एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह देशभर के अलग-अलग धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं और आज वह मुंबई में स्थित प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह पर पहुंचे हैं. मीडिया से बात करने के दौरान बताया कि यहां उन्होंने चादर चढ़ाई और देश व अपने परिवार के लिए प्रार्थना की.
इसके बाद वाड्रा ने मस्जिदों पर किए जा रहे सर्वेक्षणों पर अपनी चिंता जाहिर की और इसे पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने कहा, कि भारत एक विविधतापूर्ण राष्ट्र है और प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का पूरा अधिकार है. उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ है और इससे समाज में तनाव बढ़ सकता है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा धार्मिक संकट में भगवान की ओर रुख करते हैं लोग
वाड्रा ने कहा कि जब लोग संकट में होते हैं तो वे राजनेताओं की ओर नहीं बल्कि अपने भगवान की ओर रुख करते हैं. उनका यह बयान देश में धार्मिक असहमति और तनाव के दौर में विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो गया है. उन्होंने अपने बयान के माध्यम से यह संदेश दिया कि समाज में शांति और सामूहिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए.
सामाजिक और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में वाड्रा का बयान
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा का यह बयान तब आया है जब देश में अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर सर्वेक्षणों को लेकर बहस छिड़ी हुई है. ऐसे में कई राजनीतिक और धार्मिक समूह इसे सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने के रूप में देख रहे हैं. वाड्रा ने इस बयान से यह स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों का सर्वेक्षण किसी भी हाल में सामूहिक शांति और सामाजिक सौहार्द के लिए ठीक नहीं है. इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है.
ये भी पढ़ें: 'हम 1947 से भी बदतर स्थिति में हैं', दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी की पीएम मोदी से अपील