Priyanka Gandhi Speech: बस्तर में बीजेपी पर गरजीं प्रियंका, बोलीं- 15 साल पहले यहां घोटाले पर घोटाले थे, इन पांच वर्षों में कांग्रेस...
Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (13 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ का दौरा किया. बस्तर जिले में कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
![Priyanka Gandhi Speech: बस्तर में बीजेपी पर गरजीं प्रियंका, बोलीं- 15 साल पहले यहां घोटाले पर घोटाले थे, इन पांच वर्षों में कांग्रेस... Congress Priyanka Gandhi Vadra Chhattisgarh Bastar Visit Slams BJP Saying There was Scam After Scam Priyanka Gandhi Speech: बस्तर में बीजेपी पर गरजीं प्रियंका, बोलीं- 15 साल पहले यहां घोटाले पर घोटाले थे, इन पांच वर्षों में कांग्रेस...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/1fd5d09f7da8a02c6f358c7e7b63d5951681386828091330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Gandhi Chhattishgarh Visit: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (13 अप्रैल) को बीजेपी पर तीखा हमला बोला. राज्य की कांग्रेस नीत भूपेश बघेल सरकार की ओर से आयोजित 'भरोसे का सम्मेलन' में जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां 15 साल पहले घोटाले पर घोटाले हुआ करते थे. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर लोगों की जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया. इसी के साथ प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पांच वर्षों में जनता का गौरव वापस लाई है.
प्रियंका गांधी वाड्रा का पूरा बयान
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ''इससे पहले 15 साल आपने बीजेपी का शासन देखा. आपने उन पर पर भरोसा किया लेकिन वे इस पर खरे नहीं उतरे. यहां डर, भूख और बड़ा भ्रष्टाचार था. आपकी जमीन छीन ली गई. आपको हथकड़ी लगा दी गई. यहां घोटाले पर घोटाले थे.''
For 15 years before this, you saw BJP's rule. You trusted them. But they did not uphold your trust. There was fear, hunger and massive corruption here. Your land was snatched away. You were handcuffed. There was scam after scam: Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra in… pic.twitter.com/YkX5z5imzL
— ANI (@ANI) April 13, 2023
'कांग्रेस आपके गौरव को वापस लाई'
उन्होंने कहा, ''आपको आत्मनिर्भर नहीं, निर्भर बनाया गया. ऐसी योजनाएं नहीं दी गईं जो आपको आत्मनिर्भर बनातीं. आपको सरकार के भरोसे छोड़ दिया गया. बीजेपी सरकार ने आपके आत्मविश्वास को चकनाचूर कर दिया. आपको अनदेखा किया गया. इन पांच वर्षों में कांग्रेस आपको गौरव वापस लाई है.''
'बस्तर पहली बार आई हूं'
कांग्रेस महसचिव प्रियंका ने यह भी, ''मैं बस्तर पहली बार आई हूं, लेकिन मुझे बस्तर के बारे में मालूम है. मैं आपकी हस्तकला, संस्कृति, कहानियां और संघर्ष के बारे में जानती हूं. मेरे परिवार के हर सदस्य ने आपकी संस्कृति को पहचाना और आपके आत्मसम्मान का आदर किया.''
क्या बोले सीएम भूपेश बघेल?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ''आप सभी जानते हैं कि बस्तर से गांधी-नेहरू परिवार का क्या रिश्ता है. इंदिरा जी ने यहां आदिवासियों को जमीन का पट्टा दिया था लेकिन बीजेपी ने वह जमीन छीन ली. वहीं राहुल गांधी जी ने भूमि अधिग्रहण बिल पारित करवाकर, आदिवासियों की जमीनें उन्हें वापस लौटाई थीं.''
बता दें कि इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले कांग्रेस और राज्य में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी जनता को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. कांग्रेस के 'भरोसे का सम्मेलन' में प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और चेक भी वितरित किए.
यह भी पढ़ें- Defamation Case: राहुल गांधी की अर्जी पर 20 अप्रैल को आएगा फैसला, जानें आज सूरत सेशंस कोर्ट में क्या दलीलें दी गई?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)