(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Israel-Hamas War: 'रक्तपात, हिंसा कब थमेगी, 7 हजार मौतों में 3 हजार मासूम', इजरायल-हमास जंग पर प्रियंका गांधी
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच अक्टूबर की शुरुआत में जंग छिड़ी, जिसकी वजह से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है.
Israel-Hamas War News: मिडिल ईस्ट में इन दिनों अशांति फैली हुई है और इसकी वजह इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग है. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल के ऊपर हमला किया था, जिसके बाद शुरू हुआ युद्ध अभी तक जारी है. इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी की है, जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हमास के कंट्रोल वाले गाजा पट्टी में मारे जा रहे लोगों को लेकर चिंता जताई है.
प्रियंका गांधी ने कहा है, 'गाजा में 7000 लोगों की हत्या के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं है. इन 7000 लोगों में से 3000 मासूम बच्चे थे. कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो. कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो. कोई ऐसा कायदा नहीं, जिसकी धज्जियां न उड़ी हों.' उन्होंने सवाल किया, 'इंसानियत कब जागेगी? कितनी जानों के जाने के बाद. कितने बच्चों की बलि के बाद. क्या मनुष्य होने की चेतना बची है? क्या वह कभी थी भी?'
गाजा में 7000 मनुष्यों की हत्या के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं। इन 7000 लोगों में से 3000 मासूम बच्चे थे।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 27, 2023
कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो। कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो। कोई ऐसा क़ायदा नहीं, जिसकी धज्जियाँ न उड़ी हों।…
गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा इजरायल
दरअसल, गाजा पट्टी पर हमास का कंट्रोल है. यहां से ही हमास इजरायल पर होने वाले हमलों को अंजाम देता है. इजरायल पर रॉकेट दागना हमास के हमले का सबसे प्रमुख तरीका है. लेकिन इस बार उसने गाजा की सरहदों को तोड़ते हुए अपने लड़ाकों को इजरायल में भेज दिया, जिसकी वजह से इजरायल में भी 1400 लोगों की मौत हुई है. इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बम बरसाए हैं. इन हमलों में फिलिस्तीनी भी चपेट में आए हैं.
भारत ने की शांति की अपील
इजरायल-हमास युद्ध में भारत ने दोनों ही पक्षों को शांति बनाने की अपील की है, ताकि आम लोगों की हो रही मौत रोकी जा सके. संयुक्त राष्ट्र में भारत ने हाल ही में कहा कि वह जंग में मारे जा रहे आम नागरिकों को लेकर चिंतित है. उसने ये भी कहा कि वह बढ़ रहे मानवीय संकट को लेकर भी उतना ही चिंतित है. भारत ने सभी पक्षों से शांति बनाने की अपील करते हुए बातचीत शुरू करने का आग्रह किया है. भारत ने गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के लिए मदद भी भेजी है.
यह भी पढ़ें: इजरायल हमास युद्ध में कूदा अमेरिका, सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी समूहों पर सैन्य कार्रवाई