भोपाल: राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका शुक्रवार को लगा जब नेपानगर से कांग्रेस की विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा सचिवालय ने भी इस्तीफ़े की पुष्टि कर दी है. इसी के साथ अब मध्य प्रदेश विधानसभा की 26 सीटें ख़ाली हो गई हैं जहां उपचुनाव होने हैं.


इस्तीफ़ा देने के बाद सुमित्रा देवी कासडेकर ने बीजेपी दफ्तर में जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ले ली. सुमित्रा के कांग्रेस छोड़ने पर कांग्रेस से बीजेपी में जाकर परिवहन मंत्री बने गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि कांग्रेस मे अब विकास की बात नहीं होती इसलिए कांग्रेस पार्टी के लोग बीजेपी में आ रहे है. बीजेपी में आने के बाद विकास की लहर है. मंत्री का कहना है कि अभी और तीन विधायक पाइपलाइन में हैं. जल्द ही बीजेपी में आने की पुष्टि होगी.


इस इस्तीफ़े के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के 230 सदस्यों वाले सदन में कुल 26 सीट खाली हो गई हैं. 2018 चुनाव के बाद कांग्रेस ने 114 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.  अब कांग्रेस सदस्यों की संख्या घटकर 90 हो गई है. फिलहाल बीजेपी के पास 107 सदस्य है. बीजेपी को अब सामान्य बहुमत के लिए नौ विधायकों की जरूरत है. आने वाले दिनों में छब्बीस सीटों पर उपचुनाव होंगे.


यह भी पढ़ें:


ऐश्वर्या राय बच्चन नानावती अस्पताल में भर्ती, कोरोना पॉजिटिव होने पर पहले घर में थी क्वारंटीन