हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा समय से पहले भंग किए जाने के साथ ही राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने कहा है कि के. चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को मात देने के लिए गठबंधन की कोशिश जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरसी खुंटिया ने कहा कि पार्टी विपक्षी दलों सीपीआई, टीजेएस और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) को एकजुट करने के लिए बातचीत हो रही है.
तेलंगाना में कांग्रेस के प्रभारी आरसी खुंटिया ने कहा, ''टीडीपी से गठबंधन करने में पहले जैसी कड़वाहट नहीं है.'' उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अधिक सीट जीतने के बाद भी जेडीएस के नेता को मुख्यमंत्री बनाया. इसी तरह तेलंगाना में भी गठबंधन किया जा सकता है. खुंटिया ने कहा कि राजनीतिक दलों से बातचीत शुरुआती स्तर पर है, अभी तक सीटों के मुद्दे पर बात नहीं हुई है.
उन्होंने कहा, ''यह सिर्फ शुरुआती स्तर पर है. हमने अभी सीटों के मुद्दे पर बात नहीं की है. लेकिन हम व्यापक स्तर पर गठबंधन का फॉर्मूला तैयार कर रहे हैं. इसमें टीडीपी भी शामिल है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को आधार माना जा रहा है.''
वहीं तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि पहले ही पार्टी टीडीपी समेत सभी दलों से अपील कर चुकी है कि कांग्रेस के साथ आकर 'टीआरएस की अराजकता' को खत्म किया जाए. उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, ''राज्य में टीआरएस और एंटी टीआरएस (बीजेपी को छोड़कर) ब्लॉक है.''
तेलंगाना विधानसभा चुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट
उन्होंने बीजेपी की पूर्व सहयोगी टीडीपी से गठबंधन के सवाल पर कहा कि पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कई मौकों पर एनडीए की सरकार का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि टीडीपी बीजेपी से गठबंधन तोड़ चुकी है, टीडीपी ने अविश्वास प्रस्ताव, राज्यसभा उप-सभापति चुनाव और भारत बंद के दौरान विपक्षी दलों का साथ दिया.
आपको बता दें कि तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल मई 2019 तक था और सामान्य स्थिति में यहां चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होने थे. लेकिन तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने पिछले दिनों विधानसभा भंग करने का फैसला किया था. टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने प्रदेश के 105 विधानसभा क्षेत्रों के लिए टीआरएस के उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है.