Congress Protest: बिजली की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रोटेस्ट, दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Delhi Congress Protest: इस दौरान सीएम निवास तक पहुंचने के लिए बैरिकेड पार करने की दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की कोशिश देखने को मिली.
Congress Protest Against Arvind Kejriwal: देश की राजधानी दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों की तरफ से उपभोक्ताओं पर लगाए जाने वाले 'बिजली खरीद समायोजन लागत' (PPAC) में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिस वजह से बिजली महंगी हुई है. बिजली वितरण कंपनियों (DISCOMS) ने कोयले और गैस जैसे ईंधन के महंगे होने के चलते ये बढ़ोतरी की है. बिजली के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस ने अब आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया.
दिल्ली में बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से कुछ मीटर दूर प्रदर्शन किया और अपना रोष बिजली के बिलों में होने वाली वृद्धि के खिलाफ जताया. इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक भी जुड़े दिखे. सीएम निवास तक पहुंचने के लिए बैरिकेड पार करने की दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की कोशिश देखने को मिली, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ने प्रदर्शन को बैरिकेड तक रोक दिया.
लोगों को गुमराह कर रही सरकार
एबीपी न्यूज से बातचीत में अनिल चौधरी कहते हैं कि केंद्र सरकार हो या दिल्ली सरकार, दोनों सरकारें लगातार जनता को गुमराह कर रही हैं. सवाल है कि कोरोनाकाल में जहां लोगों की नौकरी चली गई आप उन पर और दबाव डाल रहे हैं. PPAC के तहत टैक्स बढ़ाया जा रहा है. पीपीएसी कांग्रेस के समय में मात्र 2 या 3 प्रतिशत हुआ करता था. आज ये 22.18 प्रतिशत हो गया है. 100 रुपए पर 22.18 एक्स्ट्रा देना है, ये किसकी जेब में जा रहा है? कंपनियों की जेब में.
दिल्ली में महंगी हुई बिजली के संबध में कहा गया था था कि इस फैसले से जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सरकार की योजना जारी रहेगी और जनता के लिए दी जाने वाली राहत कायम रहेगी. 200 यूनिट और 400 यूनिट वाली फ्री योजना के तहत फ्री बिजली मिलती रहेगी. इस फैसले का असर जनता पर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: शिंदे-फडणवीस सरकार ने एमवीए के रद्द किए गए 4 फैसलों को किया बहाल, बीजेपी सरकार के हैं सभी फैसले
दिल्ली सरकार पर आरोप
दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही 200 यूनिट और 400 यूनिट वाली फ्री योजना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि आप पिछले 6 साल में मात्र 11 हजार करोड़ की सब्सिडी दिल्ली की जनता को देते हो और पीपीएसी जैसे टैक्स के जरिए 37 हजार करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं से आपने वसूला है. सत्ता में आने से पहले केजरीवाल ने कहा था कि बिजली कंपनियों का ऑडिट करूंगा, लेकिन बाद में ऐसा कुछ नहीं किया. क्या टाटा अंबानियों की कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. पहले कांग्रेस के शासन में इन कंपनियों पर लगाम थी, अब खुली छूट है.
ऐसे किया प्रोटेस्ट
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लाल रंग के टेडी बियर पर केजरीवाल की तस्वीर लगाकर, गले में बिजली का मीटर टांगा और उसका मुंडन करवाते हुए प्रतीकात्मक सीएम की मृत्यु को दर्शाते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बीती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस की भारी सुरक्षा देखने को मिली. दिल्ली पुलिस के साथ भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान, वॉटर कैनन तैयार नज़र आए, वहीं ड्रोन के जरिए पुलिस द्वारा निरीक्षण भी होता दिखा.
ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: ओम प्रकाश राजभर का राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा एलान, इस उम्मीदवार का करेंगे समर्थन