नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. केजरीवाल सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब पीने की उम्र 25 साल से घटा के 21 साल की, जिस पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने केजरीवाल सरकार की इस पॉलिसी पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जमकर प्रदर्शन किया.


हम केजरीवाल को माला पहनाते, अगर युवाओं को रोजगार देने की बात होती- कांग्रेस


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा, ‘’इस पॉलिसी का हम विरोध करते हैं. युवा स्कूल से निकलकर कॉलेज जाता है. उम्र 21 साल होती है, जब ग्रेजुएट होकर निकलता है. दिल्ली को नशे की नगरी बना दिया गया है. मुझे केजरीवाल का वह बयान याद आता है जिसमें उन्होंने कहा था कि हम राष्ट्र भक्ति बजट लेकर आएंगे. क्या युवाओं को नशे में धकेलना पॉलिसी है?’’


उन्होंने कहा, ‘’हम केजरीवाल को माला पहनाते, अगर युवाओं को रोजगार देने की बात होती. लेकिन यह युवाओं को नशे में डालने की बात है. हम आज अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध के लिए आए हैं. आगे इसे वार्डो तक लेकर जाएंगे और लोगों को बताएंगे."



महिला कार्यकर्ताओ ने भी किया विरोध प्रदर्शन


इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्य्क्ष अनिल चौधरी के अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक भी शामिल हुए. जिसमे चौधरी मतीन अहमद, आसिफ मोहम्मद खान भी थे. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओ ने इस प्रदर्शन में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में एक और रंग देखने को मिला जब एक कार्यकर्ता ने गधे के ऊपर बैठकर नारेबाजी की और केजरीवाल सरकार की इस पॉलिसी के फैसले को गधे से ही जोड़ दिया. महिला कार्यकर्ताओ ने युवाओं को रोज़गार ना मिलने और पॉलिसी की वजह से युवाओं को नशे धकेलने की बात कहकर दिल्ली सरकार को घेरा.


दरअसल यह सरगर्मी शुरू हुई, जब 22 मार्च को दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी का ऐलान किया है, जिस के तहत राजधानी दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 साल से घटा कर 21 साल कर दी गई है. साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह भी कहा है कि दिल्ली में शराब की कोई नई दुकान नहीं खुलेगी और ना ही शराब की दुकाने अब सरकार चलाएगी.


यह भी पढ़ें-


Uddhav Thackeray Cabinet Meeting: अनिल देशमुख से इस्तीफा मांग सकते हैं उद्धव ठाकरे, कैबिनेट की बैठक में चर्चा संभव


राहुल गांधी की पॉलिटिकल प्लानिंग जो दे रही है पार्टी को मजबूती, जानें राज की बात में