Amit Shah Vs Priyanka Gandhi Vadra: कांग्रेस के काले कपड़ों के प्रोटेस्ट (Congress Protest) को अमित शाह (Amit Shah) के राम मंदिर से जोड़ने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने पलटवार किया है. प्रियंका गांधी ने रामायण की चौपाई का जिक्र करते हुए गृहमंत्री को उलटा घेरने की कोशिश की है. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं के विरोध को तुष्टिकरण की राजनीति से जोड़ा. उन्होंने कहा कि आज का दिन कांग्रेस ने इसलिए काले कपड़ों में विरोध के लिए चुना, क्योंकि वे इसके माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि हम राम जन्मभूमि के शिलान्यास का विरोध करते हैं और अपनी तुष्टिकरण की नीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद अब प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-


भये प्रकट कृपाला दीन दयाला
कौशिल्या हितकारी
हर्षित महतारी, मुनि मन हारी 
अद्भुत रूप निहारी
करुणा सुख सागर, सब गुन आगर 
जेहि गावहिं श्रुति संता
सो मम हित लागी, जन अनुरागी
प्रकट भये श्रीकंता


प्रियंका गांधी ने आगे क्या लिखा


प्रियंका ने आगे लिखा देशभर के गरीबों और मध्य वर्ग के ऊपर पड़ रही महंगाई की मार के खिलाफ लड़ना……जन अनुरागी भगवान राम का दिखाया रास्ता है. जो महंगाई बढ़ाकर दुर्बल जन को कष्ट देता है वह भगवान राम पर वार करता है. जो महंगाई के विरुद्ध आंदोलन करने वालों को मिथ्या वचन कहता है वह लोकनायक राम और भारत के जन का अपमान करता है.






 


ये भी पढ़ें- Congress Protest: कई घंटों की हिरासत के बाद राहुल और प्रियंका गांधी रिहा, महंगाई के विरोध में किया जबरदस्त प्रदर्शन


प्रोटेस्ट के दौरान धरने पर बैठीं प्रियंका


इससे पहले शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुईं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पुलिस के जरिए प्रधानमंत्री आवास की ओर मार्च निकालने से रोके जाने के बाद सड़क पर धरने पर बैठ गईं. कुछ देर बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि देश की जनता महंगाई से तड़प रही है, लेकिन सरकार में बैठे लोगों को महंगाई नजर नहीं आ रही है.


ये भी पढ़ें- Congress Protest: काले कपड़ों में सड़कों पर उतरी कांग्रेस तो अमित शाह ने घेरा, जानिए क्यों अब मच रहा हल्ला, 10 बड़ी बातें