अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, राहुल ने राजनाथ सिंह को दिया गुलाब और तिरंगा, रक्षामंत्री ने लेने से किया इंकार
Congress Protest in Parliament: अडानी मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. संसद परिसर में एक अनोखे विरोध प्रदर्शन के रूप में कांग्रेस सांसदों ने NDA सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा दिया.
Congress Protest in Parliament: इंडिया अलायंस के कई घटक दलों के सांसदों ने अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर बुधवार को संसद परिसर में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के सदस्यों को तिरंगा एवं गुलाब का फूल भेंट किया.
इस दौरान जैसे ही राजनाथ सिंह संसद में जाने के लिए अपनी कार से उतरे तो राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता उनके पास पहुंच गए. उन्होंने राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया. हालांकि रक्षामंत्री ने भेंट को लेने से इंकार कर दिया.
#WATCH | Delhi | In a unique protest in Parliament premises, Congress MP and LoP Lok Sabha, Rahul Gandhi gives a Rose flower and Tiranga to Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/9GlGIvh3Yz
— ANI (@ANI) December 11, 2024
मकर द्वार पर किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कुछ अन्य दलों के सांसद संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए थे और उनके हाथ में तिरंगा और गुलाब का फूल था.उन्होंने मकर द्वार से संसद भवन में प्रवेश करने वाले भाजपा और सहयोगी दलों के सांसदों को तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया तथा कहा कि देश मत बिकने दें. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को नीले रंग के झोले के साथ विरोध प्रदर्शन किया था.
#WATCH | दिल्ली: संसद परिसर में एक अनोखे विरोध प्रदर्शन के रूप में कांग्रेस सांसदों ने NDA सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा दिया। pic.twitter.com/vuJiJsJX59
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2024
उठाई संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग
रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं. राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अडानी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी. अडानीसमूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है.