भोपाल: केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल ने आज प्रदेश विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक मौन धरना दिया. मौन धरने के दौरान कांग्रेस विधायकों ने हाथों में ट्रैक्टर के खिलौने ले रखे थे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे.
इस वीडियो को साझा करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, ''ये वॉट्सएप भी कमाल का ‘खिलौना’ है! है ना? चलिए फिर, गुड नाइट!''
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया, ‘‘केन्द्र सरकार के नये तीन कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक मौन धरना दिया.’’
उन्होंने कहा कि धरने के पहले कमलनाथ ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. सलूजा ने बताया कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस का आंदोलन सतत जारी रहेगा. कांग्रेस किसानों के हर संघर्ष में उनके साथ है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने विधानसभा परिसर से पांच किलोमीटर की परिधि में ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक सहित भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
इससे तीन नए कृषि कानूनों और पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों के सोमवार को ट्रैक्टरों में बैठकर प्रदर्शन करते हुए विधानसभा सत्र में पहुंचने की योजना पर पानी फिर गया. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने टैक्टर के खिलौने लेकर प्रदर्शन किया.
मध्य प्रदेश: शिवराज कैबिनेट की बैठक कल, लव जेहाद पर जारी होगा अध्यादेश, जानिए इसकी खास बातें