जम्मू: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार को विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम्मू में जम कर प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शनों के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने शहर में ट्रैफिक को रोका और पुलिस से धक्कामुक्की की. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जम्मू पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के बीच पहली झड़प जम्मू प्रेस क्लब के बहार हुई जहां गुरूवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता रैली निकलने वाले थे. लेकिन, प्रदर्शन स्थल पर मौजूद पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को रैली निकलने से रोका जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई.


कांग्रेस का आरोप है कि नागरिकता संशोधन कानून के ज़रिये बीजेपी ने देश को बांटने का काम किया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी देश के असल मुद्दों जैसे जीडीपी, महंगाई, जम्मू कश्मीर में साढ़े चार महीनो से बंद पड़े इंटरनेट से लोगो का ध्यान भटकना चाहती है.


जेपी नड्डा बोले- नागरिकता संशोधन कानून भी लागू होगा और जल्दी एनआरसी भी लाएंगे


वहीं, इस प्रदर्शन के तुरंत बाद कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी नागरिकता संशोधन कानून पर जेएमयू छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के छात्रों ने जम्मू विश्वविधालय के बाहर प्रदर्शन किया और यातायात को अवरुद्ध किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा.


जम्मू में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सीपीआई (एम) ने भी प्रदर्शन किया. सीपीआई (एम) का आरोप है कि यह कानून केंद्र सरकार की देश विरोधी सोच को दर्शाता है. उन्होंने इस कानून को संविधान विरोधी, लोकतंत्र विरोधी और समाज के खिलाफ बताया. पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महात्मा गांधी और भगत सिंह की बात करती है लेकिन ऐसे कानूनों से उनकी रूह तक कांप गयी होगी. जम्मू में विपक्षी पार्टियों ने साफ़ किया है कि जब तक यह कानून वापस नहीं होता वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.


यह भी देखें