पेगासस जासूसी मामले को लेकर जम्मू मे कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
पेगासस जासूसी मामले को लेकर जम्मू में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन दौरान पुलिस के आगे बढ़ने से रोकने पर कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई.
जम्मू: पेगासस जासूसी मामले को लेकर जम्मू में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सचिवालय घेराव की नाकाम कोशिश की, जिसके दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस में जम कर धक्का-मुक्की हुई.
पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष के तेवर ठंडे नहीं हो रहे. एक तरफ जहां इस जासूसी कांड को लेकर संसद में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं, वहीं जम्मू में आज कांग्रेसी कार्यकर्ता इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा.
पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रोका
जम्मू के कांग्रेस मुख्यालय से इस मामले पर भड़के कार्यकर्ता सचिवालय की तरफ बढ़े. लेकिन, मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले ही उस सड़क की बैरिकेडिंग कर रखी थी. जैसे ही कांग्रेसी कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के पास पहुंचे वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोका, जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मैं धक्का-मुक्की हुई. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड हटाने की कोशिश की लेकिन मौके पर तैनात पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका.
निष्पक्ष जांच की मांग
कांग्रेस के जम्मू के जिला अध्यक्ष योगेश साहनी के मुताबिक पेगासस जासूसी मामले की जांच एक न्यायाधीश की अगुवाई में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है. उनके मुताबिक जब तक इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती, कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक इस मामले को उठाएगी.
यह भी पढ़ें-
Farmers Protest Update: नए कृषि कानूनों को खिलाफ जंतर-मंतर से लेकर संसद तक प्रदर्शन, बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात
भोपाल में भास्कर अखबार के मालिकों के घर और संस्थान पर आयकर विभाग के छापे