नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने ई-सिगरेट को प्रतिबंधित करने का फैसला किया तो कांग्रेस ने सवाल उठा दिया कि तंबाकू वाले सिगरेट और पान मसाला को प्रतिबंधित करने को लेकर सरकार क्या कर रही है? बुधवार को सरकार ने ई-सिगरेट और इससे मिलते हुए उत्पादों के उत्पादन, आयात, भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी. सरकार ने लोगों खास तौर पर युवाओं की सेहत के मद्देनजर ये फैसला लिया है. लेकिन अब कांग्रेस सरकार से पूछ रही है कि क्या तंबाकू वाले सिगरेट पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा?
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, "ई-सिगरेट पर बैन अच्छी बात है. लेकिन क्या सरकार तंबाकू वाले सिगरेट, पान मसाला पर भी प्रतिबंध लगाएगी?” ABP न्यूज से बात करते हुए माकन ने कहा कि मेरी निजी राय है कि सिगरेट पर पूरी तरह बैन लगना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट का ई-सिगरेट पर पूरी तरह पाबन्दी लगाने का फ़ैसला, नियम तोड़ने पर 5 लाख तक जुर्माने का प्रावधान
माकन ने सरकार पर निशाना साधते हुए अमेरिकी सरकार की नकल करने का परोक्ष रूप से आरोप लगा दिया. अजय माकन ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी. अगर मोदी सरकार पहले ये कदम उठाती, तो हम समझते कि वो उनकी नकल नहीं कर रहे.”
आपको बता दें कि ई-सिगरेट प्रतिबंध से जुड़े कानून के उल्लंघन पर तीन साल तक कि सजा हो सकती है.