Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra in Godhra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरात पहुंच चुकी है. आज यानी शुक्रवार (8 मार्च) को उनकी यात्रा गोधरा में रहेगी. राहुल गांधी गुजरात के सात जिलों से यात्रा लेकर निकलेंगे. वह यहां पदयात्रा और नुक्कड़ सभाओं में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद 10 मार्च को न्याय यात्रा गुजरात से महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करेगी.


ऐसा रहेगा आज का कार्यक्रम


राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज पहला पड़ाव दाहोद बस स्टैंड होगा. राहुल का पड़ाव बिरसा मुंडा चौक होते हुए यहां तक आएगा. यहां राहुल लोगों को संबोधित करेंगे. सुबह 11:30 बजे यात्रा में शामिल सभी लोग कुछ देर के लिए मॉर्निंग ब्रेक लेंगे. इसके बाद राहुल गांधी और उनकी टीम दोपहर 2 बजे से पदयात्रा शुरू करेगी. यह पदयात्रा गोधरा बस स्टैंड से शुरू होगी. पुलिस चौकी नंबर 7 के पास राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद यात्रा आगे बढ़ेगी. कलोल पंचमहल में कांग्रेस के ऑफिस में रिसेप्शन होगा. हलोल बस स्टैंड चौक से यात्रा फिर शुरू होगी और महाराणा प्रताप चौक तक जाएगी. यहां एक बार फिर राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे. गुजरात में राहुल की यह यात्रा दाहोद और पंचमहल के अलावा छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत और तापी जिलों को कवर करेगी.


गुजरात पहुंचने पर हुआ था भव्य स्वागत


राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुरुवार को शाम करीब 4:45 बजे राजस्थान से गुजरात के दाहोद जिले के झालोड पहुंची थी. गुजरात पहुंचने पर उनकी पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने भी उनका स्वागत किया. गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन किया है.


महाराष्ट्र में ऐसा रहेगा शेड्यूल


भारत जोड़ो न्याय यात्रा 10 मार्च को गुजरात से महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में दाखिल होगी. यात्रा नंदुरबार से धुले, मालेगांव और नासिक तक जाएगी, जहां राहुल गांधी प्रसिद्ध कालाराम मंदिर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ठाणे जिले के भिवंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से यह यात्रा मुंबई में प्रस्तावित ‘समापन सभा’ के लिए रवाना होगी. समापन सभा 13 या 14 मार्च को हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Elections :जिस राज्य से जाता है सत्ता का रास्ता, उसी उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की पहली लिस्ट में नहीं होगा कोई नाम