'देश का पूरा सिस्टम तीन-चार लोगों के लिए चल रहा, बाकी जनता महंगाई में दबी', कोरबा में राहुल गांधी ने बोला सरकार पर हमला
Bharat Jodo Nyay Yatra Chhattisgarh: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल छत्तीसगढ़ से गुजर रही है. राहुल ने कोरबा में लोगों को संबोधित किया है.
!['देश का पूरा सिस्टम तीन-चार लोगों के लिए चल रहा, बाकी जनता महंगाई में दबी', कोरबा में राहुल गांधी ने बोला सरकार पर हमला Congress Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Korba Attack Govt on Inflation Unemployment 'देश का पूरा सिस्टम तीन-चार लोगों के लिए चल रहा, बाकी जनता महंगाई में दबी', कोरबा में राहुल गांधी ने बोला सरकार पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/c7e9d56b363ac7f064eadd7ac4f1e5251707713383045837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (12 फरवरी) को कहा है कि यह सरकार केवल थाली बजाती है. लोग पूछते हैं कि राहुल गांधी थकते क्यों नहीं हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि जनता उनको प्यार देती है. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. उनकी यात्रा की शुरुआत मणिपुर से हुई थी, जो मुंबई में जाकर खत्म होने वाली है. ये यात्रा बिहार, झारखंड, ओडिशा होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंची है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नोटबंदी की, फिर जीएसटी लागू किया गया. सरकार के इन फैसलों की वजह से छोटा व्यापारी तबाह हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि हर सेक्टर को कुछ लोगों को बांटा जा रहा है. राहुल ने कहा कि देश में पॉवर, डिफेंस, हेल्थ, रिटेल, एयरपोर्ट.. किसी भी इंडस्ट्री में चुने हुए लोग हैं, यानी पूरा सिस्टम तीन-चार लोगों के लिए चलाया जा रहा है. बाकी जनता महंगाई से दबी जा रही है. यही आर्थिक अन्याय है.
सामाजिक न्याय के मुद्दे पर सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में पिछड़े वर्ग के 50 फीसदी, दलित 16 फीसदी और दलित 8 फीसदी हैं. इनकी सारी मेहनत का पैसा पूंजीपतियों की कंपनियों में जा रहा है, जबकि उनकी कंपनियों में दलित-पिछड़े नहीं हैं. राहुल ने कहा कि देश के अलग-अलग सेक्टर में दलित-पिछड़ों की भागीदारी नहीं है. बीजेपी हिंदू राष्ट्र की बात करती है, जबकि पिछेड़े, दलित और आदिवासी वर्ग को कुछ नहीं मिल रहा है. राम मंदिर के उद्घाटन के समय भी एक भी गरीब-मजदूर किसान नहीं दिखा.
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की है. पार्टी का कहना है कि इस यात्रा का मकसद लोगों को न्याय दिलाना है. इससे पहले हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा दक्षिण में कन्याकुमारी से शुरू होकर उत्तर में कश्मीर में जाकर खत्म हुई थी. हालांकि, इस बार यात्रा की शुरुआत पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से हुई है, जो मार्च में मुंबई में जाकर खत्म होने वाली है. इस यात्रा के जरिए पार्टी अपना जनाधार मजबूत कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)