Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज दिल्ली में, इन रास्तों से बचकर निकलें
Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, राहुल के नेतृत्व में यात्रा शनिवार सुबह 6:30 बजे बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होगी और आश्रम चौक होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी.
Congress Bharat Jodo Yatra in Delhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज यानी शनिवार (24 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर रही है. इस यात्रा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने लोगों से उन मार्गों पर जाने से बचने की अपील की है जिस रास्ते से यह यात्रा निकलेगी. भीड़ की वजह से लोग जाम में फंस सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी आज दिल्ली में किसी काम से बाहर निकल रहे हैं तो इन रास्तों को जरूर देखकर निकलें.
दिल्ली में 23 किलोमीटर की है पदयात्रा
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा शनिवार सुबह 6:30 बजे दक्षिण-पूर्व दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से दाखिल होगी और आश्रम चौक होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी और इस दौरान यह यात्रा 23 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें कहा गया है यात्रा सुबह करीब 10:30 बजे आश्रम चौक के पास जय देव आश्रम पहुंचेगी और शाम करीब 4:30 बजे लाल किले पर समाप्त होगी. यात्रा में बड़ी संख्या में पदयात्रियों और वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है.
इन रास्तों पर होगी दिक्कत
पुलिस ने एडवाइजरी में यह भी बताया है कि यात्रा के दौरान बदरपुर फ्लाईओवर, मीठा पुर चौक, प्रह्लाद पुर रेड लाइट, एमबी रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड, ओखला मोड़ रेड लाइट, मोदी मिल फ्लाईओवर, एनएफसी रेड लाइट, आश्रम चौक, मूलचंद, एंड्रयूज गंज, एम्स, कैप्टन गौड़ मार्ग, दयाल सिंह कॉलेज, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, सफदरजंग मदरसा, प्रगति मैदान सुरंग का आईपी फ्लाईओवर की ओर जाने वाला हिस्सा, मथुरा रोड/भैरों रोड टी-पॉइंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग, मंडी हाउस, तुर्कमान गेट, राजघाट चौक आदि वाले रूट पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.
दरअसल, यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहेंगे. इससे भयंकर जाम लग सकता है. इसे देखते हुए पुलिस की तरफ से लोगों से इन मार्गों का इस्तेमाल करने से बचने और ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें
'...लेकिन शाहरुख खान को धमकी पर चुप्पी', बयान पर हुआ बवाल तो बोले RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी