Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra In Punjab: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. राहुल गांधी हरियाणा के बाद अपनी यात्रा को लेकर पंजाब जाएंगे. वहां वह स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद पदयात्रा का आगाज़ करेंगे. आज हरियाणा के अंबाला में अपनी यात्रा पूरी करेंगे. इसके बाद सुबह 11:15 बजे स्पेशल एयरक्राफ्ट से राहुल अमृतसर जाएंगे. वहां वह 12 बजे के बाद स्वर्ण मंदिर में माथा टेकेंगे.


स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद शाम 4 बजे तक राहुल वापस अंबाला लैंड करेंगे. फिर 11 जनवरी की सुबह दिल्ली-अमृतसर NH-1 पर शंभु बॉर्डर से पंजाब में उनकी भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करेगी. पहली रात राहुल सरहिंद में रुकेंगे. ऐसा शायद इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि राहुल की यात्रा में अमृतसर का रूट नहीं है.


पठानकोट की तरफ से जम्मू में दाखिल होगी यात्रा


कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ राहुल गांधी की यात्रा जालंधर से आदमपुर होते हुए पठानकोट की तरफ़ से जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी. बता दें कि पंजाब में कोई भी सियासी सफ़र स्वर्ण मंदिर के बिना पूरा नहीं होता इसलिए राहुल गांधी ने भी पंजाब में यात्रा शुरू करने से पहले स्वर्ण मंदिर जाने का फ़ैसला किया है.


रविवार को करनाल से कुरुक्षेत्र पहुंची थी यात्रा


इससे पहले राहुल गांधी की यात्रा ने रविवार को करनाल से कुरुक्षेत्र जिले में एंट्री की थी. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सोमवार को सुबह खानपुर कोलियान से यात्रा आगे बढ़ी और शाम में अंबाला पहुंच गई, जहां रात्रि विश्राम के लिए पदयात्री रूके. अंबाला में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सोमवार का मार्च महिलाओं को समर्पित है। कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के त्योदा गांव में 50 महिलाओं ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया.


कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी ने कुछ किसानों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिनकी मौत केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई थी. बाद में ये कानून वापस ले लिए गए थे.


ये भी पढ़ें


कांग्रेस में जान फूंकने का फॉर्मूला 80 दिन बाद भी लागू नहीं कर पाए खरगे; पहले खुद भी देना पड़ेगा इस्तीफा