Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (19 जून) को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, तरुण गोगोई और अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे. मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर केक कटवाया. राहुल ने केक काटने के बाद अपने हाथों से खरगे को उसे खिलाया भी.


कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में जिस वक्त राहुल गांधी केक काट रहे हैं, उस वक्त पीछे सभी नेताओं को 'हैप्पी बर्थडे डियर राहुल जी' कहते हुए सुना जा सकता है. केक काटने के बाद उसका एक पीस खरगे उठाते हैं और तुरंत राहुल को खिला देते हैं. फिर राहुल भी केक का एक टुकड़ा लेकर खरगे को खिलाते हैं. वीडियो में आगे प्रियंका और राहुल को एक-दूसरे को केक खिलाते हुए देखा जा सकता है.






आप में ऐसे गुण, जो आपको बनाते हैं दूसरों से अलग: राहुल से बोले खरगे


पार्टी मुख्यालय में बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत के संविधान में निहित मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और लाखों अनसुनी आवाजों के प्रति आपकी सशक्त करुणा, ऐसे गुण हैं जो आपको दूसरों से अलग करते हैं. 


उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी का विविधता में एकता, सद्भाव और करुणा का लोकाचार आपके सभी कार्यों में दिखाई देता है, क्योंकि आप सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाकर अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने के अपने मिशन में लगे हुए हैं. मैं आपके लंबे, स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं.


राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को नई दिल्ली में हुआ. वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे हैं. राहुल ने भारत के साथ-साथ विदेश से भी पढ़ाई की है. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सदस्य हैं. इससे पहले वह केरल के वायनाड से सांसद थे.


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Birthday: 'हमेशा मेरे दोस्त बने रहना', भाई राहुल गांधी को प्रियंका गांधी ने किया बर्थडे विश