Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, खुद को बताया- डिस्क्वालीफाईड MP
Rahul Gandhi: लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की जिसके बाद अब उन्होंने अपना ट्विटर बायो बदलकर...
Rahul Gandhi Twitter Bio: कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वहीं, अब राहुल ने अपने बायो में खुद को डिस्क्वालीफाईड एमपी बताया है.
राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एक दिवसीय सत्याग्रह करेंगे. पार्टी के अनुसार, राहुल गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए यह ‘संकल्प सत्याग्रह’ सभी प्रांतों एवं जिलों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के समक्ष होगा.
‘संकल्प सत्याग्रह’ में शामिल होंगे ये बड़े नेता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कांग्रेस के कई अन्य नेता दिल्ली में राजघाट पर आयोजित ‘संकल्प सत्याग्रह’ में शामिल होंगे. मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी इस देश की जनता के हर मुद्दे पर लड़ रहे हैं. उनके ऊपर आप केस किया जाता है. कोलार (कर्नाटक ) का केस सुरत में लाया जाता है. हिम्मत हो तो वही केस कर के दिखाते. उन्होंने आगे कहा, ये सब राहुल का मुंह बंद करने कि लिए किया गया है. राहुल गांधी मजबूत इंसान हैं.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, चोर को चोर कहना अगर गलत है तो कांग्रेस बार-बार इस गलती को दोहराएगी. उन्होंने दावा कर कहा, पीएम मोदी अपने दोस्त अडानी की कैसे मदद करते हैं इस बारे में राहुल गांधी लोकसभा में खुलासा करने वाले थे जिस कारण उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. उन्होंने कहा, ये फैसला बीजेपी की तरफ से लाया गया है. सिर्फ कोर्ट का नाम फॉरवर्ड कर दिया है इसमें.
चोरों के साथ..
कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा, चोरों के साथ ओबीसी का नाम जोड़ कर बीजेपी अपमान कर रही है. कांग्रेस देश भर में ओबीसी के बीच कार्यक्रम करेगी और कहेगी कि बीजेपी खुद को बचाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें.