राहुल गांधी बोले- बीजेपी के पास पूरा वित्तीय प्रभाव, संस्थागत ढांचे पर किया कब्जा
राहुल गांधी ने कहा है कि यह इस देश के संस्थागत ढांचे का थोक में कब्जा करना है. बीजेपी के पास पूर्ण वित्तीय और मीडिया प्रभुत्व है. यह सिर्फ कांग्रेस नहीं है बल्कि बीएसपी, एसपी, एनसीपी चुनाव नहीं जीत रही हैं.
![राहुल गांधी बोले- बीजेपी के पास पूरा वित्तीय प्रभाव, संस्थागत ढांचे पर किया कब्जा Congress Rahul Gandhi conversation with Ambassador Nicholas Burns from Harvard Kennedy School BJP economy gdp china राहुल गांधी बोले- बीजेपी के पास पूरा वित्तीय प्रभाव, संस्थागत ढांचे पर किया कब्जा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/23010357/Rahul-Gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से हार्वर्ड केनेडी स्कूल के एंबेसडर निकोलस बर्न्स ने खास बातचीत की. इस दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा है. साथ ही राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि असम में जो सज्जन हमारा अभियान चला रहे हैं वो ऐसे वीडियो भेज रहे हैं जिनमें बीजेपी उम्मीदवार अपनी कार में वोटिंग मशीन चला रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय मीडिया इसमें कुछ नहीं चल रहा है.
राहुल गांधी ने कहा है कि यह इस देश के संस्थागत ढांचे का थोक में कब्जा करना है. बीजेपी के पास पूर्ण वित्तीय और मीडिया प्रभुत्व है. यह सिर्फ कांग्रेस नहीं है बल्कि बीएसपी, एसपी, एनसीपी चुनाव नहीं जीत रही हैं. राहुल गांधी गांधी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए मुझे संस्थागत संरचनाओं की आवश्यकता है, मुझे एक न्यायिक प्रणाली की आवश्यकता है जो मेरी रक्षा करती है. मुझे एक मीडिया की आवश्यकता है जो यथोचित रूप से मुक्त हो. मुझे वित्तीय समता की आवश्यकता है. मुझे संरचनाओं का एक पूरा सेट चाहिए जो वास्तव में मुझे एक राजनीतिक पार्टी संचालित करने की अनुमति दें लेकिन वह मेरे पास नहीं है.
In Assam, the gentleman who runs our campaign has been sending videos of BJP candidates running around voting machines in their cars. But there is nothing going on in national media: Congress' Rahul Gandhi in conversation with Ambassador Nicholas Burns from Harvard Kennedy School pic.twitter.com/7PrEObDwxr
— ANI (@ANI) April 2, 2021
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का ऐप सबसे बड़ा ऐप है जो अपने आप डाउनलोड हो जाता है. ऐसे में यहां सिस्टम पर पूरा कंट्रोल है. हमें खुद को परिभाषित करना होगा. वहीं अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि लोगों के हाथ में पैसा देना होगा तभी सिस्टम में सुधार लाया जा सकेगा. हमें आर्थिक इंजन शुरू करने की जरूरत है जो कि सिर्फ खपत से बढ़ेगी. सिर्फ 2-3 लोग ही बिजनेस को कंट्रोल कर रहे हैं. वे भारत में रोजगार नहीं दिला सकते.
वहीं चीन पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चीन भारतीय भूमि पर कब्जा कर रहा है. वहां की सेना हमारे क्षेत्र में घुसपैठ कर रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत आंतरिक रूप से विभाजित है. भारत के पास रणनीति की कमी है. भारतीय नेतृत्व में कमजोरी है.
यह भी पढ़ें: Global Gender Gap Report 2021 : भारत की रैंकिंग गिरी, राहुल गांधी ने मोदी सरकार-संघ परिवार को घेरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)