Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र निधन हो गया. वह एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मनमोहन सिंह जी ने अपार ज्ञान और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने राष्ट्र को प्रेरित किया. श्रीमती कौर और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनकी प्रशंसा करते थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे."






राहुल गांधी ने कही थी ये बात 


साल 2020 में मनमोहन सिंह के 88 वें जन्मदिन पर राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा था, "प्रधानमंत्री के तौर पर भारत डॉ. मनमोहन सिंह की कमी को महसूस कर रहा है. उनकी ईमानदारी, शालीनता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्हें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. यह साल उनके लिए खूबसूरत हो."






जब राहुल गांधी ने फाड़ा था अध्यादेश तो मनमोहन सिंह ने क्या कहा था?


साल 2013 में राहुल गांधी ने 'दागी सांसदों और विधायकों' पर लाए गए यूपीए सरकार के अध्यादेश को 'बेतुका' बता कर फाड़ दिया था, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस बारे में कहा था, मैं इस विषय पर राहुल गांधी से बात करूंगा और ये जानने की कोशिश करूंगा कि उनकी नाराजगी की वजह क्या है और उन्होंने किन हालात में ऐसे बयान दिए."


ये भी पढ़ें:


मनमोहन सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- उन्होंने आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी