आज से मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन शुरू हुआ है जो अगले एक हफ्ते तक राज्यस्तरीय से लेकर ब्लॉक स्तरीय लेवल तक चलाया जाएगा. 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' के तहत रसोई गैस सिलेंडर के कटआउट लगाकर संसद के सामने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेसी सांसदों ने देश में डीजल पेट्रोल और गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ मोर्चा खोला है. 


इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई अन्य सांसद शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं और इसका परिणाम मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ता है. हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम को बढ़ाना बंद करें. पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा.


लोगों को टॉर्चर कर रही है सरकार- शशि थरूर


वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि, "ये सरकार की जिम्मेदारी होती है महंगाई कम करना. जब जनता 101 रुपए पेट्रोल पंप पर दे रही हैं तो उसका 52 रुपए टैक्स में जा रहा है. जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम थी तो तब तो सरकार ने खूब टैक्स बटोरे लेकिन अब रोज रोज 80-80 पैसे बढ़ाकर लोगों को बिलकुल टॉर्चर कर रही है सरकार" कांग्रेस के राज्यसभा में सांसद और व्हिप नासिर हुसैन ने कहा, "हम हर दिन लोकसभा और राज्यसभा में महंगाई का मुद्दा उठा रहें हैं लेकिन ये सरकार सुन नहीं रही है" 


कांग्रेस सांसद विवेक तंखा ने भी मौजूदा केंद्र सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा. तंखा ने कहा कि अगर महंगाई का ग्राफ ऐसे ही बढ़ता रहा तो पता नहीं लोगों के बजट का क्या होगा? गरीब तबका तो निराश है ही. मिडिल क्लास की तो कमर टूट गई है. कुछ चंद बड़े लोगों की सरकार है. लगता नहीं बहुत दिनों तक ऐसी व्यस्था चल पाएगी. 


जनता के साथ क्रूर मजाक है- अभिषेक मनु सिंघवी


आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल के दामों में वृद्धि हुई है. 10 दिनों के अंदर 6.70 रुपए पैसे पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर एबीपी न्यूज से बातचीत में मोदी सरकार पर निशाना साधा. सिंघवी ने कहा कि ये जनता के साथ क्रूर मजाक है. यूक्रेन का जाप करते हैं लेकिन टैक्स कम क्यों नहीं किया, ये नहीं बताते हैं. जनता के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है. बढ़ती महंगाई जनता के पेट पर लात मरने की बात है.


महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने भी पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने गैस सिलेंडर और स्कूटी पर माला पहनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अनिल चौधरी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि देश की जनता परेशान है. चुनाव आते हैं तो दाम कम कर देते हैं. लूट मचा रखी हैं. महिलाएं परेशान हैं. गरीब कैसे अपना गुजारा करेगा? इस सरकार ने एक्साइज ड्यूटी से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया है. कांग्रेस की सरकार में कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद तेल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर थी.


यह भी पढ़ें.


Pakistan Political Crisis: इमरान खान आखिर कैसे अर्श से फर्श पर पहुंच गए? पांच प्वाइंट्स में समझिए


रूस की खूंकार स्नाइपर गिरफ्तार, नन से बनी शूटर ने 40 से ज्यादा यूक्रेनियों का किया मर्डर