जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को राहुल गांधी बारामूला में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई है. उन्होंने कहा कि PoK से जो रिफ्यूजी आए, उनसे मनमोहन सिंह ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जाएगा. हालांकि, बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने इसमें सुधार करते हुए कहा कि सॉरी जो कश्मीरी पंडित आए, उनसे मनमोहन सिंह ने जो वादा किया है, उसे उन्होंने पूरा किया जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा, हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको आपका स्टेटहुड वापस मिले और उसके बाद चुनाव हो. यही जम्मू कश्मीर के लोग भी चाहते थे. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. लेकिन अब जम्मू कश्मीर में पहला चरण चुनाव है. उसके बाद मोदी सरकार को जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड वापस देना पड़ेगा. इंडिया गठबंधन इसके लिए मोदी सरकार पर पूरा दबाव डालेगा. अगर मोदी सरकार ऐसा नहीं करती तो जैसे ही इंडिया गठबंधन दिल्ली में सरकार में आएगी, हम आपको आपका स्टेटहुड वापस दिलाएंगे. 


आपके साथ अन्याय किया गया- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, इतिहास में पहली बार कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील किया गया और लोगों के साथ अन्याय किया गया. 

राहुल गांधी ने कहा, भारत के इतिहास में 1947 के बाद कई केंद्रशासित राज्यों को राज्यों में बदला गया. 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना राज्य बना. इससे पहले बिहार से अलग झारखंड बना था. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ बनाया गया. लेकिन स्वतंत्रता के बाद पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित राज्य बनाया गया. यह जम्मू कश्मीर के साथ किया गया. यह आप लोगों के साथ अन्याय है. आपसे लोकतांत्रिक अधिकारों को छीना गया. 

जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. दूसरे चरण के तहत आज 26 सीटों पर मतदान हो रहा है. आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. नतीजे हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ 8 अक्टूबर को आएंगे.