Rahul Gandhi Amethi Lok Sabha Seat: राहुल गांधी इस समय कांग्रेस की राजनीतिक जमीन को फिर ले तैयार करने में लगे हैं. उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) को भी 100 दिन पूरे हो गए हैं. वे मीडिया के सवालों पर भी खुलकर जवाब देते दिखाई देते हैं. हालांकि, एक सवाल ऐसा है जिसपर उन्होंने अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने उसी सवाल का जवाब देकर काफी हद तक स्थिति को स्पष्ट कर दिया है.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के नेताओं से यह सवाल काफी बार पूछा जाता है कि क्या राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे? क्योंकि हार के बार राहुल गांधी ने एक बार भी अमेठी का नाम नहीं लिया है. इस सवाल पर अब कांग्रेस नेता अजय राय ने जवाब दिया है. उन्होंने अमेठी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी अमेठी से 2014 का लोकसभा चुनाव फिर से लड़ेंगे.
'गांधी-नेहरू परिवार का अमेठी से पारिवारिक संबंध'
अजय राय ने आगे कहा, "अमेठी की जनता से अपील है कि वो राहुल गांधी को फिर से जीताकर सांसद चुनकर दिल्ली भेजें. गांधी-नेहरू परिवार का अमेठी से पारिवारिक संबंध है. इसे कोई कमजोर नहीं कर सकता." यहां यह भी बता दें कि अजय राय के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
दरअसल इंदोर में जब राहुल गांधी से यह पूछा गया था कि क्या वो अमेठी से चुनाव लड़ेंगे तो इस पर उन्होंने कहा था कि "अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसका फैसला एक डेढ़ साल बाद लिया जाएगा. अभी मेरा पूरा ध्यान भारत जोड़ो यात्रा पर है."
2019 का अमेठी लोकसभा चुनाव
2019 के अमेठी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने 4,67,598 वोट पाकर 54,731 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी 4,12,867 मतों से दूसरे नंबर पर रहे.
वहीं 2014 में हुए चुनाव में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को अमेठी में करारी शिकस्त दी थी. राहुल गांधी को उस समय 4,08,651 वोट मिले थे, जबकि BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी 3,00,748 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रही थीं.
ये भी पढ़ें- पंजाब में बढ़ रही बेअदबी की घटनाओं का संसद में उठा मुद्दा, AAP सांसद राघव चड्ढा की अपील- दोषियों को मिले कड़ी सजा