Congress Rally in Jaipur: महंगाई पर महारैली में शामिल हुए भूपेश बघेल, कहा- बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा
Congress Rally in Jaipur: बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने तीन काले कानून के खिलाफ भी कहा था ये लिख के ले लो तीन काले कानून वापस होंगे. 14 महीने बाद कानून बाद वापस लेने पड़े.
![Congress Rally in Jaipur: महंगाई पर महारैली में शामिल हुए भूपेश बघेल, कहा- बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा Congress Rally in Jaipur: Bhupesh Baghel, who joined the rally on inflation, said- BJP will have to be uprooted ANN Congress Rally in Jaipur: महंगाई पर महारैली में शामिल हुए भूपेश बघेल, कहा- बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/12/9f7e273aa64ad7ed973500b164afad50_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Rally in Jaipur: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने जयपुर में बड़ी रैली निकाली है. रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शिरकत की. इस मौके पर बघेल ने एकजुट होकर बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
रैली को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता से ताकतवर कोई और नहीं है. जनता ने उपचुनाव में महंगाई के खिलाफ मतदान किया और दूसरे ही दिन मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी कर दी. उन्होंने कहा कि जहां पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं अगर वहां जनता ने बीजेपी को हरा दिया तो फिर डीज़ल और पेट्रोल की कीमत यूपीए सरकार के समय के स्तर पर आ जायेगी.
महंगाई को कम करना है तो बीजेपी को हराना होगा
बघेल ने पीएम पर तंज करते हुए कहा कि महंगाई को कम करना है तो बीजेपी को हराना होगा. उन्होंने कहा कि गुजरात ने आजादी की लड़ाई में दो महासपूत महात्मा गांधी और सरदार पटेल दिए. अभी गुजरात ने चार और दिए हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले. बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने बार-बार भारत सरकार को नोटबन्दी, जीएसटी और कोरोना के संबंध में चेताया था.
राहुल गांधी ने कहा था तीन कृषि कानून होंगे वापस
राहुल गांधी ने तीन काले कानून के खिलाफ भी कहा था ये लिख के ले लो तीन काले कानून वापस होंगे. 14 महीने बाद कानून बाद वापस लेने पड़े. ये ताकत है किसानों की और राहुल गांधी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत. ये केंद्र की बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का अवसर है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)