Congress Rally in Jaipur: प्रियंका का मोदी सरकार पर हमला, कहा- महंगाई से जनता त्रस्त, सरकार विज्ञापनों पर पैसा खर्च करने में व्यस्त
Congress Rally in Jaipur: प्रियंका गांधी ने कहा- केंद्र की बीजेपी नीत सरकार कुछ गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है, यह जनता की भलाई नहीं चाहती.
Congress Rally in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस (Congress) बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ 'महंगाई हटाओ महारैली' आयोजित कर रही है. इस रैली को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जमकर मोदी सरकार पर हमले किए. प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी नीत सरकार कुछ गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है, यह जनता की भलाई नहीं चाहती.
सरकार का मकसद भ्रष्टाचार और लूट- प्रियंका
रैली में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘’आज रसोई गैस एक हजार, सरसो तेल 200 रुपए का मिल रहा है और पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. आप यहां इसलिए आए हैं क्योंकि आपका रोजाना का जीवन मुश्किल हो गया है. एक सरकार होती है जो जनता का भला करती है. एक सरकार होती है, जिसका मकसद भ्रष्टाचार और लूट होता है.’’
प्रियंका ने कहा, ‘’सरकार सिर्फ एक उद्योगपति का उद्योग लगाने के लिए ये सब कर रही है. इसी सरकार के मंत्री के बेटे ने गाड़ी के पहिए के नीचे किसानों को कुचल दिया. मैं उनकी विधवाओं से मिली. वे कहती हैं कि हमें इस सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं है. वह मंत्री अब भी अपने पद पर है. यूपी में सरकार हजारों करोड़ सिर्फ विज्ञापनों पर खर्च कर रही है, लेकिन किसानों को खाद नहीं दे पा रही है. केंद्र सरकार झूठ, लालच और लूट की सरकार है.’’
मोदी अपने सात सालों के काम का हिसाब दें- प्रियंका
प्रियंका ने कहा, ‘’सरकार हजारों करोड़ विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन किसानों को खाद नहीं दिलवा रही. जो सरकार केंद्र में है वो आप के लिए काम नहीं कर रही है. ये सरकार सिर्फ कुछ लोगों के लिए काम कर रही है. मोदी 70 सालों की बात करते हैं, वो अपने 7 सालों का हिसाब दें. प्रधानमंत्री दुनिया भर में भ्रमण करते हैं, लेकिन दस किलोमीटर चलकर किसानों से मिलने नहीं जा सके.’’