नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में पार्टी के नेता ने प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद के नारे लगाए. दरअसल कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार ने जब नारे लगाने शुरू किए तो उन्होंने सबसे पहले सोनिया गांधी जिंदाबाद बोला और फिर राहुल गांधी जिंदाबाद.यहां तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद उन्होंने प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद के नारे लगाए तो मंचासीन नेताओं के साथ-साथ जनसभा में मौजूद भीड़ भी हतप्रभ रह गई.


दरअसल उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की जगह बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम ले लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिस वक्त यह हुआ उस वक्त कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख सुभाष चोपड़ा भी मंच पर थे.





वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब सुरेंद्र कुमार ने सोनिया और राहुल के बाद प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद बोला तो अचानक सुरेंद्र कुमार के साथ खड़े सुभाष चोपड़ा सकपका गए और बगलें झांकने लगे. इसके बाद उन्होंने गलती के बारे में बताया और फिर उसे सुधारा गया. यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि कुछ ही देर में ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा ट्रैंड करने लगा.


यह भी पढ़ें-


कप्तान कोहली ने फारूख इंजीनियर के चाय के दावे पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अनुष्का का नाम बीच में क्यों घसीटना


एंकर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए फैन ने पोंटिंग को बनाया फोटोग्राफर, क्रिकेटर ने नहीं किया निराश