कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे के विवादित बयान को लेकर मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बयान पर थोड़ी भी शर्मिंदगी है तो उन्हें नितेश राणे की तत्काल बर्खास्तगी सुनिश्चित करनी चाहिए.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह दावा भी किया कि केरल ने बीजेपी को आज तक स्वीकार नहीं किया है और कभी करेगा भी नहीं. महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने बीते रविवार को पुणे जिले की पुरंदर तहसील में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था, 'केरल मिनी पाकिस्तान है. आतंकवादियों ने (पहले) राहुल गांधी को वोट दिया और अब उनकी बहन प्रियंका गांधी को वोट दिया है.'
वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'बीजेपी समय-समय पर केरल के खिलाफ जहर उगलने के लिए अपने नफरत फैलाने वाले नेताओं को आगे करती है. मिनी पाकिस्तान जैसे शब्दों का इस्तेमाल दर्शाता है कि उनके मन में केरल के लोगों के प्रति कितनी गहरी दुश्मनी है.' उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लिए केरल एक मॉडल राज्य है जो मानव विकास सूचकांक, विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और समग्र जीवन स्तर में लगातार शीर्ष पर रहा है और सहस्राब्दियों से केरल सभी धर्मों और संप्रदायों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक रहा है.
केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि समतावाद, समावेशिता और सामाजिक न्याय की वकालत करने वाले श्री नारायण गुरु, चट्टंबी स्वामीकल और महात्मा अय्यंकाली की भूमि के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग करना इस बात का प्रतीक है कि बीजेपी अपने ही देश के नागरिकों के प्रति किस तरह की उपेक्षा का भाव रखती है.
उन्होंने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री मोदी राणे के बयान पर थोड़ा भी शर्मिंदा हैं तो उन्हें राणे की तत्काल बर्खास्तगी सुनिश्चित करनी चाहिए.' कांग्रेस नेता कहा कि केरल के लोगों ने बीजेपी को अस्वीकार कर दिया है और वे कभी भी उसे स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि वह इस राज्य के सौहार्दपूर्ण माहौल की सुंदरता को नहीं समझती.
यह भी पढ़ें:-
Formula E Racing Case: केटीआर को मिली बड़ी राहत! तेलंगाना हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक