Maharashtra Congress: पिछले हफ्ते उदयपुर में हुए नव-संकल्प शिविर (Nav Sankalp Shivir 2022) के बाद कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र इकाई जोश में नजर आ रही है. इसलिए उसने आज तिलक भवन में एक अहम बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनावों (Civic Local Body Election) और ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर चर्चा की गई. इस बैठक में कांग्रेस के नव संकल्प प्रस्ताव पर चर्चा करने को लेकर प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और मंत्री शामिल हुए.
जानकारी के मुताबिक उदयपुर चिंतन शिविर में हुई बैठक के निर्णयों को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में तय हुआ की नव संकल्प वर्कशॉप का आयोजन 1 और 2 जून को शिरडी में किया जाएगा. वहीं 11 से 14 जून तक अलग-अलग जिलों में नव संकल्प वर्कशॉप आयोजित की जाएगी.
1 सदस्य और 1 पद की नीति लागू करेगी कांग्रेस
इस बैठक में फैसला लिया गया कि जिसके पास एक से अधिक पद होंगे वो एक पद के अलावा अन्य सभी पदों से इस्तीफा देगा. पार्टी का कोई भी व्यक्ति एक से अधिक पदों की जिम्मेदारी नहीं लेगा. इसके अलावा पार्टी द्वारा महाराष्ट्र में विशेष मेंबरशिप ड्राइव चलाने पर भी बात की गई. बैठक में कहा गया कि पार्टी प्रदेश भर में 30 लाख नए सदस्यों को पार्टी से जोड़गी.
एमवीए से नाखुश होने को लेकर क्या बोली पार्टी इकाई ?
इसके अलावा आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी इकाई 75 किलोमीटर लंबी यात्रा भी निकालेगी. गौरतलब है कि इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्णयों की सर्वसम्मति से सराहना की गई. वहीं प्रदेश की महाविकास अघाड़ी सरकार से नाखुश होने को लेकर कहा गया कि ऐसी कोई बात नहीं है. एमवीए सरकार सुरक्षित है. अगर इसमें कुछ गलत हुआ तो पार्टी आवाज उठाकर उसमें सुधार लाने का काम करती रहेगी. अगर जिला स्तर पर कोई समस्या है तो उसको हल किया जाएगा. कोर कमेटी ऐसे मुद्दों पर चर्चा करेगी. जिला स्तर के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर का जामा नहीं पहनाया जाएगा.
हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ने को लेकर क्या बोले पार्टी नेता ?
इस बैठक में हार्दिक पटेल के पार्टी छोड़ने पर भी चर्चा की गई. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ऐसे समय में हार्दिक को पार्टी नहीं छोड़नी चाहिए थी. उनको BJP के सामने लड़ना चाहिए था. गुजरात में कांग्रेस मजबूत हो रही है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि नव संकल्प को निचले कार्यकर्ता तक पहुंचाना है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे देश का रुपया नीचे गिर रहा है वैसे ही देश का स्तर भी नीचे लेकर जा रही है.
कांग्रेस में बढ़ेगी Priyanka Gandhi की भूमिका, UP में कौन होगा पार्टी अध्यक्ष? इन नामों की है चर्चा
Petrol Diesel Price: महाराष्ट्र बीजेपी ने प्रदेश की उद्धव सरकार पर लगाया क्रेडिट चुराने का आरोप