महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, भोकर से लड़ेंगे अशोक चव्हाण
288 सीट में से कांग्रेस और एनसीपी दोनों 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. बाकी 38 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं. 2014 में कांग्रेस ने 42 सीटों पर कब्जा जमाया था जबकि एनसीपी के खाते में 41 सीटें आईं थीं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बड़े नामों की बात करें तो महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अशोक च्वहाण को भोकर सीट से मैदान में उतारा गया है. वहीं नितिन राउत को नागपुर उत्तर, परिनीति शिंदे को सोलापुर सेंट्रल, विश्वजीत पतंगराव कदम को पलुस कड़ेगांव और अमित विलास राव देशमुख को लातूर शहर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. लिस्ट में कांग्रेस विधान परिषद के नेता केसी पड़ावी का भी नाम है.
Ashok Chavan to contest from Boker, Nitin Raut to contest from Nagpur North and Pariniti Shinde to contest from Solapur Central. #MaharashtraElections2019 https://t.co/iPCV9B1cDF
— ANI (@ANI) September 29, 2019
कांग्रेस महाराष्ट्र में एनसीपी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. 288 सीट में से कांग्रेस और एनसीपी दोनों 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. बाकी 38 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं. 2014 के चुनाव की बात करें तो महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 42 सीटों पर कब्जा जमाया था जबकि एनसीपी के खाते में 41 सीटें आईं थीं.
महाराष्ट्र चुनाव पर एक नजर महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे, नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है.
विधानसभा का कार्यकाल- 9 नवंबर तक वोटर्स-8.94 करोड़ बीजेपी सत्ता में मुकाबला- बीजेपी-शिवसेना गठबंधन Vs कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 साल 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. उस वक्त बीजेपी 122 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. 2014 के चुनाव में कांग्रेस 42 सीटें और एनसीपी 41 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.