पश्चिम बंगाल के बाद असम विधानसभा चुनावों के लिए भी कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को तीस स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 30 स्टार प्रचारकों के नाम हैं, जो कांग्रेस के लिए असम चुनाव में वोट मांगेंगे. हालांकि, असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी कांग्रेस स्टार प्रचारों की लिस्ट में कई पार्टी के बड़े नेताओं के नाम शामिल नहीं किए गए हैं.


असम चुनाव के लिए जिन लोगों को कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं है वो हैं- गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल.  असम चुनाव के लिए कांग्रेस के ये हैं 30 स्टार प्रचारक-


सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, मुकुल वासनिक, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी वाड्रा, सलमान खुर्शीद, जितेन्द्र सिंह, विकास उपाध्यय, अनिरुद्ध सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहन प्रकाश, नबाम टूकी, मुकुल संगमा, सचिन पायलट, रामेश्वर ओरांव, रिपुण बोरा, देबव्रत साइक्या, पवन सिंह घटोवार, प्रद्युत बोरदोलोई, राकिबुल हुस्सैन, गौरव गोगोई, सुष्मिता देव, भूपेन बोरा, राणा गोस्वामी, रानी, नाराह, रूपज्योति कुर्मी, रोजेलिना टिर्की और प्रदीप नाग.



बंगाल चुनाव के लिए भी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी


कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए जिन स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है वो हैं- सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बी.के. हरिप्रसाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अब्दुल मनन, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपेन्द्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर ओरांव, आलमगीर आलम, अजहरुद्दीन, जयवीर शेरगिल, पवन खेड़ा और बीपी सिंह.


ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, लेकिन आजाद समेत कई असंतुष्ट नेताओं के नाम नहीं