नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज राफेल मामले में बीजेपी और प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक सनसनीखेज आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के पास राफेल भ्रष्टाचार की सारी फाइलें मौजूद हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे का ऑडिया टेप भी सुनाया. इस टेप में राणे कथित तौर पर एक व्यक्ति से फोन पर कह रहे हैं कि गोवा के मुख्यमंत्री के पास राफेल से जुड़ी फाइलें हैं. इसी के साथ कांग्रेस ने एक बार फिर राफेल पर जेपीसी की मांग को दोहराया है. वहीं मंत्री विश्वजीत राणे ने कांग्रेस के इस दावे को 'बेतुका' बताया है.
दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही है?
मंत्री विश्वजीत राणे
मुख्यमंत्री ने बेहद दिलचस्प बात कही…कि राफेल से जुड़ी सारी जानकारी उसके बेडरूम में है.
मि. एक्स
ये आप क्या कह रहे हैं ?
मंत्री विश्वजीत राणे
मैं आपको कह रहा हूं
मि. एक्स
माई गॉड
मंत्री विश्वजीत राणे
आपको इस पर एक स्टोरी करनी चाहिए और आपको इस तथ्य की जांच भी किसी ऐसे शख्स से करनी चाहिए जो कैबिनेट में करीबी हो.
मि. एक्स
ओके
मंत्री विश्वजीत राणे
इस तरह से आप जानते हैं कि कुछ ऐसा है, जैसा की उन्होंने कहा…जिसका मतलब है कि इसी बात को लेकर दबाव में रखना चाहते हैं.
मि. एक्स
मैं कसम खाता हूं
मंत्री विश्वजीत राणे
उन्होंने कहा कि ये मेरे फ्लैट के ही बेडरुम में है…राफेल से जुड़ा हर एक दस्तावेज मेरे पास है. अब वो क्या ये चाहते थे कि कोई दिल्ली जाए और उनको इसकी खबर दे या कुछ और…मैं समझ नहीं पाया.
मि. एक्स
माई गॉड
मंत्री विश्वजीत राणे
मैंने आपको यही बताने के लिए फोन किया था
मि. एक्स
जैसा कि आप जानते हैं कि तीन घंटे की कैबिनेट मीटिंग में कुछ नहीं हुआ…या कुछ हुआ ?
मंत्री विश्वजीत राणे
कुछ नहीं हुआ…ये बैठक दिशाहीन और समय की बर्बादी थी
मि. एक्स
सर ये बताइए..कि ये आदमी अचानक से क्यों विधानसभा का सत्र बुलाने में दिलचस्पी ले रहा है ?
मंत्री विश्वजीत राणे
इसलिए क्योंकि उसे लगता है आरएसएस उसे मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन करेगा
मि. एक्स
अच्छा…अच्छा…वो अपने चक्कर में है.
मंत्री विश्वजीत राणे
हां..वो अपने चक्कर में है. किसी ने बताया कि सुदिन ने साफ कर दिया है कि वो समर्थन नहीं देगा. उन्होंने ये भी बताया कि विजय भी समर्थन नहीं देगा.
मि. एक्स
माई गॉड
मंत्री विश्वजीत राणे
लेकिन हमें एक मीटिंग करने की जरुरत है. क्योंकि तुम्हें दिल्ली को कुछ बातें बतानी होंगी कि आखिर इन बातों का नतीजा क्या होगा ?
मि. एक्स
सर, आप ही बताइए….आप जब भी बोलेंगे मैं आ जाऊंगा.
मंत्री विश्वजीत राणे
मैं तुम्हें बताऊंगा…विस्तार से समझाऊंगा…क्योंकि ये मामला उसी दिशा में जाएगा…मुझे इस बात का पूरा यकीन है.
मि. एक्स
ओके
मंत्री विश्वजीत राणे
मैं बताऊंगा
मि. एक्स
सर आप मुझे बता दीजिएगा. जब भी आप आना चाहते हैं मैं आपके साथ रहूंगा.
मंत्री विश्वजीत राणे
ओके…ओके
मि. एक्स
बाय.
कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए?
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''राफेल घोटाले में गोवा की बीजेपी सरकार के मंत्री ने सनसनी खेज और चौंकाने वाला खुलासा किया है. कुछ दिन पूर्व हुई इस हंगामेदार बैठक में गहमागहमी के बीच गंभीर रूप से अस्वस्थय रहने के बावजूद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता क्योंकि राफेल से जुड़ी सारी फाइलें उनके बेडरूम में हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा और राफेल से जुड़े मामले में मनोहर पर्रिकर का यह कहना राफेल में भ्रष्टाचार के सारे आरोपों की पुष्टि करता है. इससे साफ है कि चौकीदार ही जिम्मेदार है.''
कांग्रेस ने राफेल पर तीन सवाल पूछे
सुरजेवाला ने कहा, ''10 अप्रैल 2015 को जब प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस गए थे तब मनोहर पर्रिकर गोवा में मछली खरीद रहे थे. प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में मनोहर पर्रिकर नहीं थे. बल्कि अनिल अंबानी थे.'' इसके साथ ही कांग्रेस ने तीन सवाल भी पूछे. पहला सवाल- मनोहर पर्रिकर के फ्लैट में राफेल घोटाले के कौन से राज दफ्न हैं. दूसरा सवाल- राफेल की फाइलों में कौन सा गड़बड़झाला है जिस पर चौकीदार पर्दा डाल रहा है? तीसरा सवाल- क्या भ्रष्टाचार की इसी कहानी के चलते चौकीदार जेपीसी की जांच से बच रहे हैं? अब साफ है चौकीदार ही चोर है.
विश्वजीत राणे ने अपनी सफाई में क्या कहा?
विश्वजीत ने राणे ने कांग्रेस के आरोपों को बेतुका करार दिया है. विश्वजीत राणे ने कहा, "जो भी दावा किया जा रहा है वो बेतुका है. मेरी मुख्यमंत्री से इस बारे में कभी कोई बात नहीं हुई. मैंने बीजेपी ज्वाइन कर ली है, इसलिए कांग्रेस मुझे टारगेट कर रही है. वो मुझे अपने लिए खतरा मानते हैं. जब कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे तब भी उन्होंने मुझ पर आरोप लगाए थे. मैंने मुख्यमंत्री को लिखित में दिया है कि इस मामले की जांच कराई जाए. यह सब बकवास है.''
कौन हैं विश्वजीत राणे?
गोवा के पपूर्व सीएम प्रताप सिंह राणे के बेटे हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए, बीजेपी को गोवा में जब बहुमत का संकट हुआ तब इन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का कमल थाम लिया.
यहां सुनें पूरा ऑडियो