नई दिल्ली: कांग्रेस ने मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने मेघालय की 60 सीटों में से 57 के लिए और त्रिपुरा की 60 में से 55 सीटों के लिए अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी की.
कांग्रेस मेघालय में जहां अपनी सत्ता बचाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगी वहीं त्रिपुरा में उसका मुख्य मुकाबला माकपा से होगा जहां वहां पिछले 27 साल से सत्ता में है. कांग्रेस ने मेघालय में मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को सोंगसाक और आमपथी विधानसभा सीटों से मैदान में उतारा है.
त्रिपुरा में 18 फरवरी और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा. दोनों ही राज्यों में तीन मार्च को मतगणना होगी.