लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, कृष्णा पटेल को गोंडा से बनाया उम्मीदवार
ये कांग्रेस के उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट है, इससे पहले कांग्रेस ने सातवीं लिस्ट में गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से मनीष तिवारी को उम्मीदवार बनाया था.
![लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, कृष्णा पटेल को गोंडा से बनाया उम्मीदवार congress releases first list of candidates, fielded Krishna Patel from Gonda लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, कृष्णा पटेल को गोंडा से बनाया उम्मीदवार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/13200914/congress.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज देर शाम 18 उम्मीदवारो की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट के बड़े नामों पर नजर डालें तो अंबाला से कुमारी शैलजा, सिरसा से अशोक तंवर रोहतक से दीपेंदर सिंह हुड्डा को टिकट मिला है. इसी के साथ ही में कांग्रेस में कांग्रेस से गठबंधन करने वाली अपना दल (एस) की कृष्णा पटेल को गोंडा से उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (एस) को गोंडा और पीलीभीत की दो सीटें दी हैं. ये कांग्रेस के उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट है, इससे पहले कांग्रेस ने सातवीं लिस्ट में गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से मनीष तिवारी को उम्मीदवार बनाया था.
Congress Central Election Committee announces the next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. pic.twitter.com/RXPrp68rNI
— Congress (@INCIndia) April 13, 2019
जानें नई लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट? अंबाला- कुमारी शैलजा सिरसा- अशोक तंवर रोहतक- दीपेंदर सिंह हुड्डा भिवानी-महेंद्रगढ़ - श्रुति चौधरी गुरुग्राम - कैप्टन अजय सिंह यादव फरीदाबाद - ललित नागर भिंड - देवाशीष जरारिया ग्वालियर - अशोक सिंह धार- दिनेश गिरवाल मोहनलालगंज- आरके चौधरी (रमाशंकर भार्गव की जगह) अंबेडकर नग - उम्मेद सिंह निशाद गोंडा- कृष्णा पटेल बस्ती- राजकिशोर सिंह सलेमपुर- राजेश मिश्रा जौनपुर- देवव्रत मिश्रा गाजीपुर- अजित प्रताप कुशवाहा चंदौली- शिव कन्या कुशवाहा भदोही- रमाकांत यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)