Congress Mizoram List: कांग्रेस ने मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने आइजवाल पूर्व-I निर्वाचन क्षेत्र से लालसांगलुरा राल्ते को मैदान में उतारा है, जो वर्तमान में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जोरमथांगा के पास है. उम्मीदवारों की ये लिस्ट ऐसे समय पर सामने आई है, जब चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मिजोरम पहुंचे हुए हैं.
कांग्रेस की विधानसभा चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ललसावता का नाम भी शामिल है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम-1 से आर. ललबियाकथांगा और पलाक से आईपी जूनियर को उम्मीदवार बनाया गया है.
कब होंगे मिजोरम में चुनाव?
मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को वोटिंग होने वाली है. तीन दिसंबर को राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है. पूर्वोत्तर के इस राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है. अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें, तो उसमें मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीती थीं. जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई थीं.
मिजोरम पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ही इस पूर्वोत्तर राज्य में पहुंचे हैं. यहां पर वह जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, ताकि कांग्रेस को चुनाव में मूमेंटम मिल सके. मिजोरम कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लालरेमरूता रेंथली ने बताया गांधी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से एक हेलिकॉप्टर में सवार होकर आइजोल पहुंचे. राहुल चनमारी चौराहे से राजभवन तक लगभग चार से पांच किलोमीटर की पदयात्रा करने वाले हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि राहुल राज्यपाल के आवास के पास ही रैली भी करने वाले हैं, जहां वह जनता को संबोधित कर पार्टी का विजन बताएंगे. शाम के समय राहुल गांधी छात्रों से मिलेंगे. राहुल का पार्टी नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है. इसके बाद वह शाम में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वह राज्य के दक्षिणी भाग में लुंगलेई शहर का भी दौरा करेंगे और वहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस को मिलेगी एक सीट', मिजोरम चुनाव को लेकर CM जोरमथंगा का बड़ा दावा