पुडुचेरी चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 6 अप्रैल को होगा मतदान
पुडुचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश है. पुडुचेरी में विधानसभा की कुल 30 सीटें हैं. 6 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग होगी. यहां बहुमत के लिए 16 सीटें चाहिए.
पुडुचेरी की कुल 30 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को चुनाव होना है. इससे पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इससे पहले शनिवार को बीजेपी ने पुडुचेरी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया था.
पुडुचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश है. पुडुचेरी में विधानसभा की कुल 30 सीटें हैं. इसी साल यहां कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार गिर गई थी. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 15 सीटें जीती थीं. ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस ने 30 सीटों पर चुनाव लड़कर सिर्फ आठ सीटें जीती थीं. अन्य के खातों में सात सीटें गई. यहां बहुमत के लिए 16 सीटें चाहिए.
बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का वादा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में केजी से लेकर उच्च शिक्षा तक निशुल्क पढ़ाई, स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, वस्त्र मीलों को दोबारा खोलने समेत विभिन्न वादे किए हैं. घोषणा पत्र में इसके अलावा तमिल कवि सुब्रह्मण्यम भारती की 150 फुट ऊंची प्रतिमा की स्थापना और औद्योगिक विकास के वास्ते निवेश आकर्षित करने के लिए वैश्विक निवेशकों का सम्मेलन आयोजित करने का वादा किया है.
ये भी पढ़ें- पुडुचेरी में अमित शाह ने जनता से पूछा- मोदी सरकार द्वारा भेजे गए 15 हजार करोड़ रुपये मिले क्या
केरल से लेकर बंगाल, असम, पुडुचेरी और तमिलनाडु तक, कहां किसकी बन सकती है सरकार?