नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने अपने ब्लॉक अध्यक्षों को तलाशना शुरू कर दिया है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 280 ब्लॉक अध्यक्ष और 14 जिला अध्यक्ष हैं. दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. जिसमें राजीव सातव को चेयरमैन बनाया गया है. साथ ही विरेंद्र राठौर और वामसी रेडी को मेम्बर नियुक्त किया गया है.


कमेटी के गठन होते ही ब्लॉक अध्यक्षों की तलाश शुरू हो गयी. दरअसल इसके पीछे का मकसद पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह बताना कि वह पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं. साथ ही विधानसभा के उम्मीदवारों को यह संदेश दिया जा रहा है कि वह जमीनी स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं से अपना तालमेल बनाए रखें.


स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को बुलाकर उम्मीदवारों के बारे में उनकी राय जानी. जिससे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार अपना खाता खोल सके. इतना ही नहीं कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन को लेकर सर्वे भी करवाए जा रहे हैं. ये सर्वे दिल्ली के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा करवा रहे हैं. इससे पहले 2015 के दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.


ये भी पढ़ें-


इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान ने दागी एक दर्जन मिसाइलें, ट्रंप बोले- 'ऑल इज वेल'


जावेद अख्तर का आइशी छोष के खिलाफ FIR पर तंज- देश प्रेमी लोहे की छड़ से कैसे अपने सर को बचा सकती हैं