केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए और ईडी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के खिलाफ सबसे बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया. इस छापेमारी के बाद आज केरल और तमिलनाडु समेत कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं. इस बीच कांग्रेस ने बताया है कि आज भारत जोड़ो यात्रा को आराम दिया गया है और कल थ्रिसूर से यात्रा शुरू होगी. इसे लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की तरफ से कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया गया है. मिश्रा ने कहा है कि पीएफआई के बंद के चलते कांग्रेस ने अपनी यात्रा पर रोक लगाई है. 


कांग्रेस की पदयात्रा रुकने पर सवाल
अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "PFI और इस्लामिक जिहादी संगठनों ने आज हड़ताल का आह्वान किया और कांग्रेस ने आज अपनी पद यात्रा रोक दी. इससे घटिया और शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता." 


क्यों रोकी गई भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, जिसकी शुरुआत केरल से हुई है. केरल में ये यात्रा 15 दिन से चल रही है, लेकिन आज यात्रा को ब्रेक दिया गया है. कांग्रेस की तरफ से इसका कारण भी बताया गया है. कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है कि, आज हम आराम करके भारत को नफरत और लोकतंत्र खत्म होने से बचाने के अपने संकल्प को और मजबूत कर रहे हैं. हम कल वापस आएंगे और अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए थ्रिशूर जाएंगे. यानी कांग्रेस ने साफ किया है कि 15 दिन की यात्रा के बाद वो एक दिन का ब्रेक ले रहे हैं. 


बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के ट्वीट पर फिलहा कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. फिलहाल कांग्रेस और खुद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को सफल बता रहे हैं. राहुल ने कहा कि उनकी यात्रा आगे बढ़ने के साथ ही सफल होगी और देश में फैली नफरत को खत्म किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें - 


Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, आज के लिए भी अलर्ट जारी, स्कूल किए गए बंद


15 राज्य, 96 स्पॉट और 106 गिरफ्तार... NIA के महा सर्च ऑपरेशन के बाद बढ़ी PFI की मुश्किलें, सरकार लगा सकती है बैन