Mamata vs Adhir Ranjan: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा गोवा में कांग्रेस के विरुद्ध दिए गए बयान पर उनकी आलोचना की. उन्होंने कहा है कि टीएमसी को ये देखना चाहिए कि वे किस पार्टी से पैदा हुए हैं. 


दरअसल पिछले दिन गोवा में चुनावी प्रचार के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मजबूत होंगे. तृणमूल अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि देश इसलिए भुगत रहा है क्योंकि कांग्रेस में निर्णय लेने की क्षमता खत्म हो गई है. इसी को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने आज टीएमसी पर हमला बोलते हुए उन्हें राजनीतिक गद्दार करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वे राजनीति करते हैं लेकिन शिष्टाचार भूल जाते हैं और अपने ही हालात को अस्वीकार कर देते हैं.


इससे पूर्व पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष चौधरी ने शनिवार को कहा था कि वह जानना चाहते हैं कि विपक्षी एकता की वकालत करने वाली ममता बनर्जी ने अतीत में बीजेपी के साथ गठबंधन क्यों किया था और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में मंत्री क्यों बनी थीं? चौधरी ने कहा, “अगर कांग्रेस के समर्थन के बाद भी आप हमसे संतुष्ट नहीं हैं तो क्या बंगाल के लोग ऐसा कर पाएंगे? जैसा व्यवहार आप कांग्रेस के साथ कर रही हैं, क्या वैसा ही व्यवहार उनके साथ भी करेंगी जिन्होंने आपको तीन बार जिताया है? इस बीच तृणमूल ने घोषणा की है कि वह गोवा में अगले साल होने वाले चुनाव में 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.


यह भी पढ़े-


Congress Slams Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि देश इसलिए भुगत रहा है क्योंकि कांग्रेस में निर्णय लेने की क्षमता खत्म हो गई है. अब कांग्रेस ने पलटवार किया है.


Goa Assembly Election 2022: ममता बनर्जी ने गोवा में कहा- राजनीति को लेकर कांग्रेस के गंभीर न होने के कारण मोदी और शक्तिशाली बनेंगे