Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर को लेकर कांग्रेस की बड़ी मांग- चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल करे सरकार
Congress News: जम्मू कश्मीर में चुनावों की आहट को देखते हुए कांग्रेस ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग रखी है. पार्टी ने कहा है कि चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल कर दें.
Congress In Jammu Kashmir: कांगेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने विधानसभा चुनावों से पहले केन्द्र शासित प्रदेश को फिर से राज्य का दर्जा देने की मांग मंगलवार को की. कांग्रेस ने दावा किया कि केन्द्र शासित प्रदेश के लोग चुनाव कराने संबंधी गृह मंत्री अमित शाह के ‘रोडमैप’ से खुश नहीं हैं. आर्टिक 370 के अधिकतर समाप्त किए जाने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आये शाह ने शनिवार को कहा था कि कश्मीर के युवाओं को अवसर मिलेगा, इसलिए उचित परिसीमन किया जाएगा, जिसके बाद चुनाव होंगे और फिर राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा.
उन्होंने कहा था, ''मैंने यह देश के संसद में कहा था, और यही ‘रोडमैप’ है.'' कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में पार्टी नेताओं ने केन्द्रीय गृह मंत्री के बयान पर चर्चा की और पूर्ण राज्य का दर्जा जल्दी बहाल करने की मांग दोहरायी. कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ''पार्टी के नेताओं ने अमित शाह के बयान पर लोगों के बीच गुस्से से नेतृत्व को अवगत कराया.''
दिल्ली में पार्टी की बैठक
बता दें कि कांग्रेस की दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर काम करने को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करें तो परिणाम सही हासिल किया जा सकता है.
बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व्यक्तिगत महत्वकांक्षा की बजाय संगठन की मजबूती दें तो ज्यादा बेहतर परिणाम आएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी को एकजुट होकर बीजेपी से लड़ना होगा इसके साथ ही सोनिया गांधी ने सभी को अनुशासन के साथ काम करने को भी कहा.
WHO ने कोवाक्सिन के आपात इस्तेमाल को नहीं मिली मंजूरी, तीन नवंबर को होगी अगली बैठक
Cruise Drugs Case: पूर्व अटॉर्नी जनरल ने की आर्यन खान की पैरवी, जाने कौंन हैं मुकुल रोहतगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)