(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi से पूछताछ पर कांग्रेस का संग्राम, हैदराबाद में लाठीचार्ज, चंडीगढ़ में वाटर कैनन का हुआ इस्तेमाल
National Herald case: प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को एहतियातन हिरासत में ले लिया.
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी (ED) की पूछताछ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से देश के कईं राज्यों में भारी प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता जम्मू में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर से राजभवन की तरफ जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने पूरे कांग्रेस दफ्तर के आसपास बैरिकेडिंग की और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजभवन की तरफ जाने नहीं दिया.
वहीं कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को एहतियातन हिरासत में ले लिया. इधर, लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए राजभवन की तरफ बढ़ रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई.
#WATCH | Uttar Pradesh: Congress workers in Lucknow demonstrate over the ED probe against party leader Rahul Gandhi in the National Herald case pic.twitter.com/feIZvdInJJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 16, 2022
चंडीगढ़ में भी आज यानी गुरुवार को भी कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर अपना रोष जाहिर कर रहे हैं. चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे इन कार्यकर्ताओं की संख्या कम थी लेकिन वह पूरे जोश के साथ नारेबाजी कर सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. उधर पंजाब में भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि कार्यक्रताओं की लगी भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया. वहीं कार्रवाई के तहत पुलिस ने लगभग 90 कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
केरल में वाटर कैनन का इस्तेमाल
केरल के तिरुवनंतपुरम में विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
#WATCH | Kerala: Police use water cannons & tear gas to disperse Congress workers protesting in Thiruvananthapuram over the ED probe against party leader Rahul Gandhi in the National Herald case pic.twitter.com/n9qUSlzJ4M
— ANI (@ANI) June 16, 2022
हैदराबाद में लाठी चार्ज
तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. गु्स्साए प्रदर्शनकारियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की जिसके बाद पुलिस ने कईं नेतओं तो हिरासत में लिया है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं के डीटेन किए जाने पर कहा कि हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेस नेताओं को अवैध रूप से रखा गया था. उनपर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. वहीं सचिन पायलट पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि हम सभी ने पुलिस को कांग्रेस मुख्यालय में घुसते देखा. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और सैकड़ों लोगों को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद वरिष्ठ लोगों, विधायकों, सांसदों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बर्बरता की गई.
ये भी पढ़ें:
Bulldozer Action in UP: यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक नहीं, SC ने यूपी सरकार से मांगा हलफनामा